हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने का केस दर्ज कराया था. रिया ने इसके अलावा डॉक्टर तरुण कुमार समेत अन्य कई लोगों पर केस दर्ज कराया था. इस मामले में अब सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने बयान दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि रिया अपनी इस शिकायत के सहारे एक बार फिर मुंबई पुलिस को केस में लाने की कोशिश कर रही है जो सुप्रीम कोर्ट का उल्लंघन है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि सुशांत मामले से जुड़ी कोई भी जांच अब सीबीआई के अंतर्गत होगी. अगर इसके बावजूद मुंबई पुलिस इस केस में जांच करती है तो उन पर अदालत की अवमानना करने का केस दर्ज किया जा सकता है. ये शिकायत खुद ही एक ऑफेन्स है.
रिया केस को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं: विकास सिंह
विकास सिंह ने आगे कहा कि ये जांच को गुमराह करने की कोशिश है. किसी पुलिस अधिकारी से गलत ज्यूरिडिक्शन में जांच करवाने पर 6 महीने की सजा का प्रावधान है. जब उनको (रिया को) पता था, तो अभी शिकायत क्यों की है? पहले वे कहां थीं. ये रिया की अपने आपको बचाने की कोशिश है, इसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि ये सुशांत की बहन की गलती है. विकास सिंह ने इसके अलावा ये भी कहा कि इस केस में ड्रग्स एंगल के मुद्दे ने जांच को भटकाया नहीं है बल्कि इससे मामला और भी गंभीर हुआ है.