
अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा लगातार सुशांत सिंह राजपूत मामले में बयान दे रहे हैं. केस में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है, सिरसा का बॉलीवुड की तरफ कड़ा रुख देखने को मिल रहा है. अकाली नेता लगातार बॉलीवुड पर सवाल दाग रहे हैं और कुछ सितारों की चुप्पी पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब जब एनसीबी ने कई बड़े सेलेब्स को समन भेजा है, ऐसे में मंजिंदर सिंह सिरसा को इस बात पर दुख है कि कोई भी बड़ा सितारा इस पर रिएक्ट नहीं कर रहा.
मंजिंदर सिंह सिरसा का बॉलीवुड पर निशाना
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मंजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड की चु्प्पी को गलत माना है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- मेरा एक सवाल बॉलीवुड के उन सभी सितारों से जो देश के हर मसले पर आवाज बुलंद करते हैं. ये प्लेकार्ड उठाकर पूरी दुनिया में शोर मचाते हैं. बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद वो आज चुप क्यों हैं. क्यों आज वे इस गलत को गलत नहीं कह रहे.

करण जौहर पर लगाए आरोप
वैसे अब सिरसा की तरफ से ये ट्वीट आना हैरान नहीं करता है. अकाली नेता ने लगातार डायरेक्टर करण जौहर को अपने निशाने पर लिया है. उनकी नजरों में करण ने पिछले साल एक ड्रग पार्टी का आयोजन किया था. उस पार्टी में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. ऐसे में मंजिंदर सिंह सिरसा ने एनसीबी जा करण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. अब जब कई दूसरे सेलेब्स के भी नाम सामने आ रहे हैं, ऐसे में सिरसा ने आक्रमक रुक अपना लिया है. उनकी नजरों में हर उस सेलेब के खिलाफ एक्शन होना चाहिए जिसने ड्रग्स लिया है या फिर ड्रग्स मंगवाए हैं. वैसे हाल ही में सिरसा ने एक्ट्रेस रवीना टंडन की तारीफ की थी. उन्होंने खुलकर बॉलीवुड में ड्रग्स खत्म करने की अपील की थी और कड़ा एक्शन लेने की पैरवी की थी. रवीना के उस अंदाज पर सिरसा ने सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा की थी.