एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल कथित तौर पर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के लिंकअप की खबरें लगातार आती रहती हैं. दोनों को कई बार साथ में देख गया है. कुछ दिनों पहले दोनों के सगाई करने की खबरें भी आई थीं. हालांकि, स्टार्स ने इन खबरों को अफवाह करार दिया. वहीं विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी इन खबरों को गलत बताया.
अब सनी ने बताया कि कटरीना संग उनकी इक्वेशन कैसी है. ETimes से बातचीत में सनी ने कहा- मैं उनसे मिला हूं. The Forgotten Army जब रिलीज हुई तो कटरीना वहां थी, जैसा कि वो कबीर खान की अच्छी दोस्त हैं. मैं उनसे कई बार मिला हूं. वो स्वीट हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ऑल ब्लैक लुक में मिरर सेल्फी, दिए जबरदस्त पोज
कटरीना संग विक्की की सगाई की अफवाह पर सनी ने कहा था ये
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में सनी कौशल ने कहा था- जब विक्की और कटरीना की सगाई की खबर आई तो मुझे याद है कि विक्की उस वक्त जिम गया था. तो जब वो वापस आया तो मम्मी और पापा ने मजाक करते हुए कहा अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे. तो विक्की ने कहा था- जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लो.
बिग बॉस 15 में एंट्री से पहले रुबीना दिलैक ने की लास्ट मिनट शॉपिंग!
सनी की बात करें तो वो फिल्म शिद्दत में नजर आने वाले हैं. सनी फिल्म को प्रमोट करने में लगे हैं. इस फिल्म में राधिका मदान उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वहीं कटरीना कैफ सूर्यवंशी, फोन भूत और टाइगर 3 में नजर आएंगी. वहीं विक्की कौशल मिस्टर लेले, सैम मानेकशॉ की बायोपिक में दिखेंगे.