scorecardresearch
 

दामिनी फिल्म में केमियो रोल में थे सनी देओल, फिर हुआ कुछ ऐसा की बढ़ा दी गई किरदार की लेंथ

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ. बड़े स्टार धर्मेंद्र के बेटे होने बाद भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. सनी देओल के करियर की टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है फिल्म दामिनी.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इंडस्ट्री में शानदार डायलॉग डिलीवरी वाली एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते रहे हैं. उन्होंने अपने किरदारों से दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी. उनकी एक्शन फिल्में आज भी बड़े चाव से देखी जाती है. सनी देओल ने जिन सुपरहिट फिल्मों में काम किया उनमें से एक दामिनी भी थी. फिल्म में उनके द्वारा प्ले किया गया रोल आज भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. दामिनी फिल्म ने सनी देओल का करियर संवारने में खूब मदद की. सनी देओल के जन्मदिन पर बता रहे हैं इस फिल्म से जुड़ा रोचक किस्सा. 

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ. बड़े स्टार धर्मेंद्र के बेटे होने बाद भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. सनी देओल के करियर की टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है फिल्म दामिनी. फिल्म में सनी देओल ने एक वकील का सशक्त रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके रोल की आज भी प्रशंसका की जाती है और डायलॉग्स लोगों की जुबां पर रहते हैं. मगर इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है.

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल फिल्म में पहले सनी देओल का रोल सिर्फ केमियो ही था. उनका रोल छोटा था और डायलॉग्स भी कम थे. मगर जब सनी देओल ने डायलॉग्स बोले तो सभी बहुत प्रभावित हुए. इसके बाद सनी देओल के रोल की लेंथ को बढ़ा दिया गया. आगे इतिहास गवाह है. फिल्म का सारा क्रेडिट सनी देओल ले गए और इस महिला केंद्रित फिल्म के असली हीरो वही बने. ये सनी देओल की शानदार डायलॉग डिलीवरी का ही नतीजा था. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

HAPPY BIRTHDAY MOM #happybirthday #mom #

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

इन लोकप्रिय फिल्मों में आए नजर

सनी देओल के करियर की बात करें तो एक्टर ने साल 1983 में बेताब फिल्म से अपने करियक की शुरुआत की. इसके बाद वे सनी, अर्जुन, जबरदस्त, यतीम, घायल, चालबाज और विश्वात्मा जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद आई फिल्म दामिनी. जो एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसके अलावा वे डर, जीत, बॉर्डर, जिद्दी, सलाखें, फर्ज, चैम्पियन, गदर, इंडियन, फूल एंड फाइनल, अपने, यमला पगला दीवाना, मोहल्ला अस्सी और ब्लैंक जैसी फिल्म में काम किया.

 

Advertisement
Advertisement