डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग वेब सीरीज तांडव को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सीरीज का ट्रेलर जारी हो चुका है. इसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. सीरीज में सुनील ग्रोवर सैफ के पर्सनल असिस्टेंट के अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं. सीरीज का हिस्सा बनने पर सुनील काफी खुश हैं. उन्होंने अपने इस किरदार को लेकर बातचीत की और बताया क्यों उन्होंने ये ऑफर मंजूर किया.
सुनील ने तांडव के लिए हां क्यों बोला?
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुनील ने तांडव में काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ''मैं तांडव का हिस्सा बनकर खुश हूं क्योंकि मैंने अली अब्बास जफर के साथ पहले भी काम किया है. ये एक अच्छा सेटअप है और मुझे ये कहानी ऑफर की गई थी. मुझे बोला गया था कि मैं पूरी सीरीज में पुरुष के कपड़े पहन सकता हूं और पूरी सीरीज में पुरुष के किरदार में रहूंगा. तो इसलिए मैंने हां कर दी''. भले ही सुनील का यह कहना एक मजाक हो पर एक्टर अपने फीमेल कैरेक्टर्स के लिए ही ज्यादा पॉपुलर हैं.
गुत्थी और रिंकू देवी के किरदार हैं मशहूर
वैसे बता दें सुनील अपने फीमेल कैरेक्टर्स के लिए काफी फेमस हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में गुत्थी, रिंकू देवी के फीमेल कैरेक्टर्स में सुनील को खूब शोहरत मिली है. उन्हें आज भी उनके इन कैरेक्टर्स के लिए याद किया जाता है. अब तांडव में एक सीरियस मेन के किरदार में सुनील का एक नया अवतार लोगों को कितना रास आता है, यह देखना दिलचस्प होगा.
महिला बनकर खुश होते हैं सुनील
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनील ने पहले भी अपने इन फीमेल कैरेक्टर्स के लिए आभार जातया है. उन्होंने कहा था- ''एक महिला की तरह तैयार होना बहुत मुश्किल है, खासकर काजल लगाना, वो निकलता ही नहीं है''. वहीं एक और इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ''महिला बनना अपनी पहचान को छुपाने जैसा है. मैं अपने रियल सेल्फ के साथ उतना सहज नहीं हूं क्योंकि मैं खुद को भूल जाता हूं और कोई और बन जाता हूं. मैं शायद महिला बनना पसंद करता हूं. मुझे बस साड़ी पहना दें और मैं खुश रहूंगा''.