scorecardresearch
 

इमली एक्ट्रेस सुम्बुल ने शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस, बताया शो में आएंगे नए ट्विस्ट

आजतक से बातचीत में इमली यानि सुम्बुल ने बताया कि शूटिंग अच्छी चल रही है और हम बहुत दिन तक हैदराबाद में शूट कर रहे थे, तो मैंने मेरे घर, मेरी फैमिली को बहुत मिस किया और अब मुंबई में वापस शूट शुरू हुआ है सब ट्रैक पर आया है.

Advertisement
X
सुम्बुल तौकीर
सुम्बुल तौकीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमली में लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस
  • आयुष्मान की फिल्म में निभा चुकी हैं अहम रोल
  • आर्टिकल 15 में दिखी थीं एक्ट्रेस

शो इमली की इमली यानि सुम्बुल तौकीर खान ने आजतक से बातचीत में अपना शूट एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि रील लाइफ में हम जितने सीरियस रहते हैं, उतना ही रियल लाइफ में सेट पर मस्ती होती है. 

सुम्बुल ने शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस 

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में इमली यानि सुम्बुल ने बताया, “शूटिंग अच्छी चल रही है और हम बहुत दिन तक हैदराबाद में शूट कर रहे थे, तो मैंने मेरे घर, मेरी फैमिली को बहुत मिस किया और अब मुंबई में वापस शूट शुरू हुआ है सब ट्रैक पर आया है. मैं मेरी फैमिली के साथ हूं. घर का खाना जो मैंने बाहर रहकर मिस किया वो मैं जमकर खा रही हूं और एन्जॉय कर रही हूं. शो में कुछ न कुछ ट्विस्ट आते ही रहते है और अब जो शो में ट्विस्ट आने वाले हैं वो शो के सबसे बड़े ट्विस्ट हैं और स्टोरी के लिए भी बहुत बड़ी चीज़ है आने वाले ट्रैक में.” 

प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में दोस्तों संग लिए मानसून के मजे, शेयर की Photos

Advertisement

शिल्पा-राज के सपोर्ट में फिर सामने आईं बहन शमिता, लिखा- ये सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी है
 

आगे सुम्बुल ने बताया, “सेट पर शूटिंग के दौरान हम बहुत मस्ती करते हैं. जब भी फ्री टाइम मिलता है हम सब मस्ती करने से पीछे नहीं रहते. वैसे, तो हमारी बोन्डिंग अच्छी थी ही लेकिन हैदराबाद में हम सब की बॉन्डिंग और भी अच्छी हो गई. वैसे तो सेट पर सभी मुझसे बहुत ही बड़े हैं, लेकिन वो सब मेरे अच्छे दोस्त बन गए हैं. मैं सेट पर सबसे छोटी हूं, सब मेरी टांग खिंचाई भी बहुत करते हैं. गश्मीर महाजनी और मैं भी बहुत मस्ती करते हैं. वो मेरी बहुत टांग खिंचाई करते हैं. मेरे कपड़ों पर और किसी न किसी चीज़ पर मेरा मजाक बनाते ही रहते हैं, तो मस्ती तो फुल ऑन चलती है. साथ ही सेट पर हम साथ खाना खाते हैं. शॉट के बीच में डांस करना, फ़ोटोज़ क्लिक करना ये सब तो चलता ही रहता है.”


रियल लाइफ में इमली यानि सुम्बुल की उम्र 17 साल हैं, लेकिन इमली का किरदार बहुत मैच्योर है. तो सुम्बुल ने बताया कैसे वो मैनेज करती हैं, “मैं तो कभी कभी सोचती हूं कि जिस तरह से इमली चीजों को हैंडल करती है उस तरह मैं रियल लाइफ में नहीं कर पाऊंगी. इमली और मुझमें बहुत डिफरेंस है, वैसे इमली और मुझमें एक समानता है कि वो और मैं दोनों ही गलतियां करते रहते हैं, लेकिन इमली के किरदार से मैं बहुत कुछ सीखती हूं.”

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement