scorecardresearch
 

VIDEO: सुहाना खान ने भाई अबराम को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, बहन को किस करते आए नजर

सुहाना खान ने जो वीडियो शेयर किया है वह सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगा. इस वीडियो में सुहाना और अबराम स्विमिंग पूल में साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सुहाना वीडियो शुरू करती हैं और पीछे से भाई अबराम आकर पहले तो उनके साथ पोज देते हैं, फिर बहन सुहाना को गाल पर किस करते हैं. सुहाना खान ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे ब्वॉय.'

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और डिजाइनर गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान 27 मई को आठ साल के पूरे हो चुके हैं. वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर बहन सुहाना खान ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है. सुहाना खान ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर बेबी ब्रदर अबराम को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दी हैं. सुहाना खान ने इस वीडियो के जरिए अबराम संग अपनी बॉन्डिंग की एक झलक दिखाई है. 

वायरल हो रहा वीडियो
सुहाना खान ने जो वीडियो शेयर किया है वह सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगा. इस वीडियो में सुहाना और अबराम स्विमिंग पूल में साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सुहाना वीडियो शुरू करती हैं और पीछे से भाई अबराम आकर पहले तो उनके साथ पोज देते हैं, फिर बहन सुहाना को गाल पर किस करते हैं. सुहाना खान ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे ब्वॉय.' 

बता दें कि सेरोगेसी से शाहरुख खान और गौरी खान, बेटे अबराम के पेरेंट्स बने हैं. सबसे बड़े बेटे हैं आर्यन खान, इसके बाद सुहाना और फिर अबराम खान हैं. सुहाना खान इस समय न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. वह फिल्म स्टडी पर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक कोर्स कर रही हैं, जिसे पूरा कर वह वापस भारत लौटेंगी. अबराम इस समय मुंबई में पेरेंट्स के साथ हैं और बर्थडे परिवार संग ही सेलिब्रेट करने वाले हैं. 

Advertisement

दोस्तों के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना की पार्टी, देखें इंसाइड फोटोज

सुहाना ने सेलिब्रेट किया था बर्थडे
22 मई को सुहाना खान ने अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. वह कॉलेज के दोस्तों संग इस मौके पर पार्टी करती नजर आई थीं. हल्के ग्रीन कलर की ड्रेस में सुहाना घर के टेरेस पर कैमरे में पोज देती भी दिखाई दी थीं. इसके अलावा सुहाना ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह बेलून्स संग खेलती नजर आ रही थीं. सुहाना ने अपने गर्ल गैंग संग स्विमिंग पूल पार्टी भी की थी, जिसकी एक झलक उनकी दोस्त अलाना मार्केल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

 

Advertisement
Advertisement