
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर सुहाना खान की लंबी फैन फॉलोइंग है, जिनके साथ सुहाना अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब सुहाना खान ने अपनी लेटेस्ट सेल्फी फैन्स के साथ शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह अपना नया हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
सुहाना का हेयर ट्रांसफॉर्मेशन
सुहाना खान ने अपनी यह शानदार सेल्फी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में सुहाना खान ने ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ है. उन्होंने अपने बालों में गोल्डन हेयर कलर करवाया है, जो काफी शानदार लग रहा है. उनके सॉफ्ट कर्ल में ढले बाल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. सुहाना ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है और बेहद सुंदर लग रही हैं.

जिम में नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, तस्वीर में दिखी टोंड बॉडी
अपनी फोटो में सुहाना खान ने अपने अपार्टमेंट की झलक भी दी है. उनके पीछे एक सोफा, टीवी और झूमर देखा जा सकता है.सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
निजी जिंदगी पर भी करती हैं बात
सुहाना खान फोटोज और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी पोस्ट शेयर करती हैं. उन्होंने बताया था कि कैसे वह रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं और लोगों ने उनकी ब्राउन स्किन को खराब बताया है. एक पावरफुल नोट शेयर करते हुए सुहाना खान ने कहा था कि उन्हें अपने रंग पर नाज है और लोग हर तरह के शेड के होते हैं.