scorecardresearch
 

Janhvi-Khushi नहीं ये एक्ट्रेस है Sridevi की हमशक्ल, फोटो देख फैंस भी रह गए हैरान

हम बात कर रहे श्रीदेवी की भांजी माहेश्वरी की, जो एक्ट्रेस के लिए बेटी से कम नहीं थी. माहेश्वरी एक तस्वीर आजकल वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस कह रहे हैं कि जाह्नवी-खुशी से ज्यादा उनकी शक्ल श्रीदेवी से मिलती है. श्रीदेवी की भांजी  माहेश्वरी एकदम अपनी मासी की कॉपी दिखती हैं.

Advertisement
X
Sridevi Maheshwari
Sridevi Maheshwari

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. उनका अंदाज सबसे जुदा था. श्रीदेवी की खूबसूरती के दीवाने फैंस आज भी उनके करीबियों उनके अक्स को ढूंढते हैं. वैसे तो उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी भी बॉलीवुड में दस्तक दे चुकी हैं लेकिन इन दोनों से हटकर एक और बेटी भी है जिसे फैंस श्रीदेवी की हमशक्ल मानते हैं. 

श्रीदेवी की हमशक्ल!
जी हां, हम बात कर रहे श्रीदेवी की भांजी माहेश्वरी की, जो एक्ट्रेस के लिए बेटी से कम नहीं थी. माहेश्वरी की एक तस्वीर आजकल वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस कह रहे हैं कि जाह्नवी-खुशी से ज्यादा उनकी शक्ल श्रीदेवी से मिलती है.  श्रीदेवी की भांजी माहेश्वरी एकदम अपनी मासी की कॉपी दिखती हैं. वैसे ही बड़ी-बड़ी आंखें और घने बाल. सोशल मीडिया पर माहेश्वरी की वायरल फोटो को देख लोगों को श्रीदेवी की याद ताजा हो गई. 

कौन है माहेश्वरी?
श्रीदेवी की तरह माहेश्वरी भी एक्ट्रेस हैं और साउथ फिल्मों की बड़ी स्टार रह चुकी हैं. उन्होंने तेलुगु और तमिल की कई फिल्मों में काम किया है. माहेश्वरी ने जगपति बाबू, जेडी चक्रवर्ती, रवि तेजा, अजित कुमार, विक्रम, प्रभु, अर्जुन सरजा, प्रभु देवा और शिव राजकुमार जैसे साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है. उनकी मार्केबल फिल्मों में पेली (1997), गुलाबी (1995), करुथम्मा (1994), और उल्लासम (1997) जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. माहेश्वरी अपने उम्दा अभिनय के लिए आज भी जानी जाती हैं. 

Advertisement

माहेश्वरी का जन्म मोहन रेड्डी और सूर्यकला के घर हुआ था, जो एक तेलुगू भाषी परिवार है. सूर्यकला श्रीदेवी की बहन हैं. माहेश्वरी ने 2008 में जयकृष्ण से शादी की, जो पेशे से एक इंजीनियर है. जय की हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, वही ही उस कंपनी के मालिक और प्रबंध निदेशक हैं. माहेश्वरी भी अब उनके साथ बिजनेस में हेल्प करती हैं. 

17 साल की उम्र में माहेश्वरी नें तमिल फिल्म करुथम्मा से अपने करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म को भारतीराजा ने डायरेक्ट किया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, लेकिन असल पहचान उन्हें 'थेनमेरकु परुवा काटरू' गाने से मिली थी. इस गाने ने उन्हें तमिल दर्शकों के बीच रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद एक के बाद कई फिल्में उन्होंने की, जो हिट रहीं. 10  सालों तक उन्होंने फिल्मों में काम किया. 2000 में उन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement