scorecardresearch
 

साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने चेन्नई में लगवाई कोविड वैक्सीन, शेयर की फोटो

हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई है और उन्होंने इस दौरान की फोटो शेयर कर लोगों को वैक्सीन लगवा लेने की सलाह दी है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करवाई जा रही है.

Advertisement
X
कमल हासन
कमल हासन

देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन्स आ गई हैं और प्राथमिकता के आधार पर लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं. कोविड वैक्सिनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है . हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है और उन्होंने इस दौरान की फोटो शेयर कर लोगों को वैक्सीन लगवा लेने की सलाह दी है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करवाई जा रही है. 

कमल हासन ने ट्विटर पर कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए अपनी फोटो शेयर की. एक्टर ने चेन्नई में कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया. एक्टर ने कहा कि ये वैक्सीन सिर्फ उन्हें नहीं बचाएगी बल्कि दूसरों को भी बचाएगी. बता दें कि भारत सरकार द्वारा मुफ्त में तो वैक्सीन मुहैया करवाई ही जा रही है साथ ही प्राइवेट संस्थानों में भी वैक्सीन्स सस्ते दामों में मिल रही है. केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स 150 रुपए में कोरोना वैक्सीन दे रहे हैं और 100 रुपये सर्विस चार्ज ले रहे हैं. देशभर के नागरिकों के लिए वैक्सीन का आना बड़े राहत की बात है. साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से देशवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. मगर अब वैक्सीन के आने के साथ देशवासियों में उम्मीद भी जगती नजर आ रही है. 

Advertisement

 

कोरोना वैक्सिनेशन का तीसरा चरण शुरू

कोरोना वैक्सिनेशन के तीसरे चरण की बात करें तो 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसमें 60 साल से ऊपर के लोगों को शामिल किया गया है साथ ही 45 साल के ऊपर के उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें मेडिकल इश्यूज हैं. भारत में जिस तरह से आम नागरिकों तक वैक्सीन पहुंच रही है उसके लिए विश्वभर में भारत की तारीफ की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement