बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदों की मदद की है. इसी वजह से वे मसीहा के नाम से जाने जाते हैं लॉकडाउन के बाद से ही लोग सोनू सूद से अपनी परेशानिया लगातार शेयर करने लगे जिसको देख सोनू सूद भी उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहे.
हाल ही में सोनू से एक शख्स ने गुहार लगाई थी, कि उनके गांव में पानी बिलकुल भी नहीं आता है, जिससे गांव के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उनकी इस दिक्कत को देख सोनू सूद उनकी मदद करने के लिए तैयार दिखाई दिए.
सोनू सूद ने किया ट्वीट
सोनू सूद ने गांव वालों की परेशानी को देखते हुए उनके ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, "पानी की कमी अब से खत्म. आपके गांव में कुछ हैंडपंप लगवा रहा हूं. कभी आया तो पानी ज़रूर पिला देना" बता दें गांव में हैंडपंप लगवाने का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही इस समस्या का हल निकलेगा.
ट्वीट के जिरए शख्स ने लगाई गुहार
सोनू सूद को शख्स ने वीडियो के जरिए गुहार लगाई थी. उन्होंने ये वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दी थी, जहां ट्वीट में लिखा था, "पानी की भारी मुसीबत है. इन गरीबों की भी सुन लो बेचारे पन्नी बीनकर गुजर बसर करते हैं, पिछले कई सालों से पानी को तरस रहे हैं, न लाइट न ही सुविधा इनकी मदद करें. या तो हमको परमीशन दिला दो हम एक हैंड पंप तो लगवा ही देंगे." सोनू सूद ने तुरंत ट्वीट को देख गांव में हैंडपंप लगवाना शुरू कर दिया है. बता दें एक बार सोनू सूद ने शानदार काम करके लोगों का दिल जीता है.