एक्टर सोनू सूद की मदद की वजह से कई गरीब परिवारों की जिंदगी में सुधार आ गया है. कई परिवारों में फिर जीने की इच्छा आ गई है. फिर सपने दिखने की हिम्मत दिखाई दे रही है. इसी का नतीजा है कि अब सोनू से सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह जाने वाली मदद नहीं मांगी जा रही है. बल्कि छोटे-छोटे बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए भी सोनू से मदद मांग रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक लड़की ने सोनू सूद ने खास अपील की है.
सोनू ने किया लड़की का सपना पूरा
सोशल मीडिया पर लड़की ने बताया है कि उसे दिल्ली पुलिस ज्वाइन करनी है. उसने एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भी भर दिए हैं. लेकिन अब उसका परिवार एग्जाम की तैयारी के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा है. ऐसे में लड़की ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. उम्मीद के मुताबिक सोनू सूद ने बिना देर किए उस लड़की की मदद की. सोनू ने तुरंत लड़की के लिए अच्छी कोचिंग का इंतजाम किया. ट्वीट कर सोनू ने लिखा- हो गया आपकी कोचिंग का इंतजाम. दिल्ली पुलिस की अच्छी ट्रेनिंग कर देश की सेवा कीजिए.
@sonusood sir Iam puja from sonipat. Maine Delhi police-20 k liye form bhra, exam preparation k liye mri family financial support nhi kr pa rhi Delhi police xam k liye FRONTLINE COACHING INSTITUTE
— Pooja (@Pooja84532665) September 23, 2020
Mukhrjengr & Gurukulam super 50 k hostel m rhe coaching lena h.pls hlp @ajaydhama7
Ho gaya aapki coaching ka intezaam.
— sonu sood (@SonuSood) September 23, 2020
Delhi police ki achi training kar
Desh ki seva kijiye.
Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/znvN0zb8Ss
सोनू सूद ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. अब गरीब परिवार की लड़कियां भी बड़े सपने देख रही हैं. उन्हें भी उम्मीद है कि वे भी कुछ बड़ा कर सकती हैं. सोनू ऐसी हर लड़की के सपने को उम्मीद के पंख लगा रहे हैं. वे किसी को भी पैसों के अभाव में निराश होने का मौका नहीं दे रहे हैं. उन्होंने इससे पहले भी एक आदिवासी लड़की को नई किताबे दे सभी को खुश कर दिया था. लेकिन इतनी मदद करने के बाद भी सोनू थके नहीं हैं, बल्कि वे इसे तो सिर्फ शुरुआत मानते हैं. वे अभी सभी की जिंदगी में खुशियां लाना चाहते हैं. अभी तक का ट्रैक रिकॉर्ड तो यही बताता है कि एक्टर एकदम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.