भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और दवाइयों की कमी है. मांग को पूरा करने के लिए मेकशिफ्ट अस्पताल बनाए गए हैं. सेलिब्रिटीज भी इस अभियान के लिए दान कर रहे हैं. लेकिन एक सेलिब्रिटी है जो पिछले काफी समय से जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हुए हैं, जी हां हम सोनू सूद की बात कर रहे हैं. एक्टर लगातार सभी की मदद करते आए हैं, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली. अब एक्टर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं.
सोनू ने डोनेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर
आपको बता दें आज सोनू ने ऑक्सीजन सिलेंडर भी दान किए हैं और साथ में भारत को मजबूत रहने का आग्रह किया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "आपके लिए मेरी ओर से ऑक्सीजन, भारत मजबूत रहे" वीडियो में देखा जा सकता है ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अपलोड की गई एक लॉरी दिखाई दे रही है. आपको बता दें उनकी टीम इस दौरान कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई है.
बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस और पूजा भट्ट सहित कई सेलेब्स शामिल हैं. इसी के साथ उनके फैंस भी उनको काफी प्यार दे रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
मदद के लिए लॉन्च किया टेलिग्राम ऐप
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सरकार और उन संगठनों से अपील की जो कोविड-19 के संकट में सभी की मदद कर रहे हैं. वे उन बच्चों के भविष्य के बारे में सोचे जिन्होंने अपने माता-पिता को महामारी में खो दिया है. इसके अलावा सोनू ने एक टेलिग्राम ऐप भी लॉन्च किया था, जिसके जरिए जरिए सोनू जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
वैक्सीनेशन की कीमत पर सोनू ने किया था ट्वीट
आपको बता दें हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकारों को यह 400 रुपये की मिलेगी, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल को इसके लिए 600 रुपये देने होंगे. इस पर ट्वीट करते हुए सोनू ने लिखा, "हर जरूरतमंद व्यक्ति को वैक्सीन की डोज फ्री में मिलनी चाहिए. कीमतों को तय करना बेहद जरुरी है. कॉर्पोरेट्स और हर वह व्यक्ति जो इसे खरीदने में सक्षम है, उसे आगे आकर सभी की मदद करनी चाहिए. धंधा फिर कभी और कर लेंगे".