लोगों के मसीहा सोनू सूद की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ चुकी है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर फैन्स को दी. फैन्स भी सोनू सूद की इस न्यूज पर रिएक्ट कर रहे हैं. सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद के पॉजिटिव आने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी, लेकिन अब सोनू पूरी तरह से ठीक हैं और लोगों की मदद के लिए सक्रिय भी.
ट्वीट कर दी जानकारी
सोनू सूद ने खुद की फोटो लगाई है, जिसमें वह निगेटिव आने की बात बताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "टेस्टेड- कोविड-19 निगेटिव." वहीं, जब वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे तो उन्होंने ट्वीट कर फैन्स के लिए लिखा था, "मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं. लेकिन चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं."
Tested: COVID-19 Negative. pic.twitter.com/wF61zXVJ6m
— sonu sood (@SonuSood) April 23, 2021
फैन्स कर रहे रिएक्ट
सोनू सूद के कोरोना निगेटिव आने के बाद फैन्स ने भी कॉमेंट कर उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'बधाई हो सर.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "सुपर, भाई." बता दें कि सोनू सूद ने साल 2020 में लगे कोरोना लॉकडाउन के समय मजदूरों की मदद कर सभी एक दिल जीत लिया था. इसके बाद से अभी तक सोनू सूद अनगिनत लोगों की मदद कर चुके हैं.
God is back
— Subhash Srivastava (@Imsubhas_25sept) April 23, 2021
Super congratulations
— Sumit Mishra (@SumitMishraRD1) April 23, 2021
great news....so happy to hear...😍
— SUMITA DAS (@SUMITAD34083615) April 23, 2021
Congrats
— ANIKET SRIVASTAVA (@aniketpsp) April 23, 2021
उन्होंने लोगों के इलाज, विदेश से भारत वापसी, भारत में अपने घर वापसी से लेकर कई चीजों में लोगों की मदद की है. इतना ही नहीं इस दौरान अपने एक्सपीरियंस पर उन्होंने एक किताब भी लिख दी है.