बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो को देखते ही फैंस एकदम खुश हो गए हैं. सोनम इस वीडियो में एकदम अलग अंदाज में आ रही हैं. डिलीवरी के बाद सोनम अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देने लगी थीं. ये वीडियो इसी बात का सबूत देती हैं. सोनम मदरहुड एंजॉय करने के साथ-साथ फैशन की दुनिया में भी वापस लौट चुकी हैं.
फैशनिस्टा सोनम कपूर
सोनम कपूर इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने तीन महीने पहले ही अपने बेटे वायु को जन्म दिया है. लेकिन इस दौरान भी उनके फैशन सेंस ने सबको चौंका दिया था. लेकिन डिलीवरी के बाद सोनम पहली बार एक्शन मोड में दिखाई दीं. हाल ही में सोनम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान भी एक्ट्रेस का लुक एकदम ऑन प्वाइंट था. सोनम ने अपने इसी अपीयरेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
सोनम एक ब्रैंड के एंडोर्समेंट के लिए दिल्ली पहुंची थीं. इस इवेंट के लिए की गई तैयारियों के वीडियो में सोनम अपनी मेकअप आर्टिस्ट से बात करती भी दिखीं. सोनम ने उसे 20 मिनट का टाइम दिया खुद को रेडी करने के लिए. सोनम ने वीडियो में पूरी डिटेल्स देते हुए कहा- मैंने कर दिखाया है. मैने कर दिया है. डिलीवरी के बाद सोनम ने वापस फिट होने के लिए कड़ी मेहनत की. ये उनकी फिगर को देख कर ही पता चलता है. ग्रीन कलर के आउटफिट में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हाई बूट पहने थे. सोनम का पूरा लुक बेहद शानदार थी.
अनिल कपूर ने की तारीफ
उन्हें शोबिज में वापस एक्शन में देखकर पापा अनिल कपूर और परिवार के बाकी सदस्य भी फूले नहीं समाए. वहीं बहन रिया कपूर ने भी उन्हें बेस्ट बताया. सोनम को सभी ने कमेंट कर सोनम को बधाई दी. वहीं फैंस भी सोनम को इस अवतार में देखकर एक्साइटेड नजर आए. कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें फैशन आइकन कहा. एक यूजर ने सोनम को राजकुमारी कहा तो दूसरे ने लिखा- अब तक का सबसे शानदार लुक.
खैर, सोनम कपूर का ये ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको कैसा लगा ये लुक हमें कमेंट कर जरूर बताएं.