scorecardresearch
 

डिलीवरी के बाद कम नहीं हुआ सोनम कपूर का वजन, शर्ट उठाकर दिखाया बेली फैट

20 अगस्त को सोनम कपूर ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. कपूर खानदान में अबतक जश्न का माहौल बना हुआ है. सोनम कपूर ने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. अब सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वह पोस्टपार्टम बेली फैट फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

बेबी बॉय की मम्मी बनने के बाद सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस डिलीवरी के बाद अपना पोस्टपार्टम बेली फैट फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम कपूर ने वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में एक्ट्रेस शीशे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. ब्लैक जेगिंग्स और लॉन्ग ओवरसाइज शर्ट में सोनम कपूर अपने बेली फैट को दिखाती दिख रही हैं. सोनम कपूर ने इस वीडियो क्लिप के साथ बताया है कि वह अभी भी अपने मैटरनिटी कपड़े पहन रही हैं. बेटे को जन्म देने के बाद उनका पेट पूरी तरह अंदर नहीं गया है. 

सोनम ने शेयर किया वीडियो
सोनम कपूर बोलती नजर आ रही हैं कि पेट अंदर नहीं गया है, लेकिन यह भी अच्छा लग रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने 20 अगस्त नोट शेयर किया था, हमने अपने सुंदर से बेबी बॉय का खुले दिल से वेलकम किया है. मैं शुक्रिया अदा करती हूं सभी डॉक्टर्स, नर्स, दोस्त, और परिवार का जिन्होंने मेरा इस पूरे सफर में साथ दिया है. यह तो सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं हमारी जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है- सोनम और आनंद.

इसके अलावा अनिल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नए पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई." 

Advertisement
सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेली फैट

सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने अबतक अपने बेटा का नाम रिवील नहीं किया है. वहीं, नाना अनिल कपूर ने बताया है कि बेटे का नाम 'K' अक्षर से रखा जाएगा. इसके साथ ही खबरें हैं कि सोनम कपूर ने अपने बेटे के लिए एक कस्टमाइज्ड क्विल्ट बनवाई है. साथ ही लेबल के साथ उसके कुछ कपड़े भी डिजाइन किए हैं. कपड़ों पर 'बेबी K अहूजा' लिखा हुआ है. 

सोनम कपूर और आनंद अहूजा के साथ बेटे का स्वागत कपूर खानदान में काफी ग्रैंड हुआ. रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर डेकोरेशन दिखाई थी. दीवार पर 'बेबी कपूर अहूजा' लिखा था. पास में ही फ्लावर की डेकोरेशन हो रखी थी. रिया कपूर ने रिवील किया था कि उन्होंने बेटे को घर का नाम सिंबा दिया है. एक बैनर पर लिखा था, 'हमारे सिंबा का घर पर स्वागत है'. 

 

Advertisement
Advertisement