scorecardresearch
 

स्पोर्ट्स ब्रा, ओपन शर्ट में Sonam Kapoor ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बहन रिया संग किया लैविश लंच

इसमें सबसे पहली फोटो रिया कपूर ने बहन सोनम कपूर संग शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस स्पोर्ट्स ब्रा, ओवरसाइज ओपन लॉन्ग शर्ट और जेगिंग्स पहने नजर आ रही हैं. बालों को खुला रखा है और ब्लैक शेड्स से लुक को कम्प्लीट किया है.

Advertisement
X
सोनम कपूर, रिया कपूर
सोनम कपूर, रिया कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
  • बहन रिया संग किया कोजी रेस्त्रां में लंच

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल डीवा कहा जाता है. सोनम कपूर आउटफिट चुनने के मामले में बहुत ही सिलेक्टिव रहती हैं. सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि फैशन को पसंद करने वाले लोगों के लिए भी वह इंस्पीरेशन हैं. इस समय सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. सोनम कपूर लंदन में पति आनंद अहूजा के साथ बेबीमून पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. इनके साथ बहन रिया कपूर और उनके पति करण बुलानी भी हैं. हाल ही में रिया कपूर ने कुछ फोटोज पोस्ट कीं, जिसमें वह सोनम कपूर संग लैविश लंच का आनंद उठाती नजर आ रही हैं. 

रिया संग सोनम का लंच
इसमें सबसे पहली फोटो रिया कपूर ने बहन सोनम कपूर संग शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस स्पोर्ट्स ब्रा, ओवरसाइज ओपन लॉन्ग शर्ट और जेगिंग्स पहने नजर आ रही हैं. बालों को खुला रखा है और ब्लैक शेड्स से लुक को कम्प्लीट किया है. वहीं, रिया कपूर ने भी ब्लैक बैगी पैंट्स, ओवरसाइज कोट पहना है. शिमरी सिल्क स्काई ब्लू शर्ट पहनी हुई है. बालों को बांधा है और ब्लैक शेड्स से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

रिया कपूर ने जो बाकी की फोटोज सेयर की हैं, उसमें ढेर सारा खाना नजर आ रहा है. देखने में यह जितना टेस्टी लग रहा है, उससे ज्यादा यह खाने में होगा, यह साफ समझ आ रहा है. हालांकि, रिया कपूर और सोनम कपूर खा क्या रही हैं, इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी है. एक कोजी रेस्त्रां में रिया कपूर, करण बुलानी और सोनम कपूर अपना दिन एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सोनम कपूर ने कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- ये कौन सा डिजाइन है?

बता दें कि सोनम कपूर अभी तक 20 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी इनमें से उनकी 5-6 फिल्मों को ही सक्सेस मिली है. बाकी सभी फिल्में पिटी हैं. जो 6 फिल्में चलीं वे भी सोनम की एक्टिंग के बलबूते नहीं, बल्कि मेल स्टार या उम्दा कहानी की बदौलत चली. सोनम कपूर ने कभी हीरोइन बनने का सपना नहीं देखा था. वह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे, जिन्होंने सोनम पर एक्टिंग करने का दबाव डाला. सोनम को सुझाव दिया कि वह एक्ट्रेस बनें. सोनम ने संजय लीला भसाली की ही फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू किया था, जो कि बुरी तरह पिटी. इस मूवी के लिए सोनम ने दो साल में 35 किलो वजन घटाया था. 

Advertisement
Advertisement