scorecardresearch
 

Christmas के इंतजार में सोनम कपूर- करीना कपूर, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और करीना कपूर क्रिसमस के लिए काफी एक्साइटेड है. दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर पता चलता है कि क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement
X
सोनम कपूर और करीना कपूर बेसब्री से कर रहे हैं क्रिसमस का इंतजार
सोनम कपूर और करीना कपूर बेसब्री से कर रहे हैं क्रिसमस का इंतजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिसमस ट्री सजाती नजर आईं सोनम
  • मुंबई की बीरिश में क्रिसमस की फील
  • करीना ने शेयर की स्टोरी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन वाले घर की तस्वीरें शेयर की है जिससे लगता है वह क्रिसमस के लिए काफी एक्साइटेड हैं.  तस्वीर में सोनम ब्लैक आउटफिट पहने क्रिसमस ट्री के साथ नजर आ रही हैं. शायद वह क्रिसमस पर उसको सजाने वाली हैं. यानि कि सोनम कपूर इस साल क्रिसमस लंदन में ही बनाने वाली हैं. 

Bigg Boss 15: Umar Riaz संग वॉयलेंट हुए Rakhi Sawant के पति, यूजर्स बोले- फर्जी जीजा को बाहर निकालो 

करीना भी ले रही हैं क्रिसमस की फील

सोनम ही नहीं अभिनेत्री करीना कपूर भी क्रिसमस के आने का इंतजार कर रही हैं. हाल ही में करीना ने मुंबई के बारिश की एक तस्वीर शेयर की है, अपनी कार में बैठे करीना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ऐसा लग रहा है क्रिसमस की शुरुआत हो चुकी है.

पिछले कई सालों से करीना और उनकी फैमिली एक साथ मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट करते आए हैं.  हर साल करीना क्रिसमस पार्टी में खूब एंजॉय करती हैं. पिछले साल करीना ने क्रिसमस सेलिब्रेशन अपने घर में ही किया था जिसमें सैफ अली खान, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर तारा सुतारिया और आधार जैन कई सितारें नजर आए थे. जिसकी तस्वीरें करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

Advertisement

सोनम कपूर और करीना कपूर बेसब्री से कर रहे हैं क्रिसमस का इंतजार

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर,  लाल सिंह चड्डा में नजर आने वाली हैं. जिसमें आमिर खान लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं अभिनेत्री सोनम कपूर नैटफ्लिकस की विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित ऐके वर्सेज ऐके में नजर आएंगी. साथ ही सोनम जल्द ही शोम मखीजा की ब्लाइंड में भी नजर आएंगी. यह फिल्म क्राइम थ्रिलर नाम की कोरियाई फिल्म का हिंदी रीमेक है. सोनम कपूर के साथ ब्लाइंड कास्ट में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे भी भूमिका निभाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement