scorecardresearch
 

2021 में 90s की याद दिलाने लौट आईं मशहूर पॉप सिंगर श्वेता शेट्टी

उस दौरान श्वेता, ए आर रहमान जैसे संगीतकार के साथ काम कर रही थीं. उनका करियर ऊंचाई पर था तब कुछ ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से कन्नी काट ली. आजतक के साथ बातचीत में मजाकिया तौर पर उन्होंने बताया कि इंडिया में कोई उनसे शादी नहीं करना चाहता था, तब एक जर्मन ने उन्हें अपना बनाया.

Advertisement
X
श्वेता शेट्टी
श्वेता शेट्टी

90s में पॉप सिंगर के रूप में शोहरत पाने वाली श्वेता शेट्टी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है. फिल्म बिच्छू का टोटे टोटे हो गया दिल, जमीन फिल्म का प्यार तेरा दिल्ली की सर्दी, रोजा फिल्म का रुक्मणी-रुक्मणी, रंगीला फिल्म का मांगता है क्या जैसे गानों ने उन्हें खूब पहचान दिलाई थी.

उस दौरान श्वेता, ए आर रहमान जैसे संगीतकार के साथ काम कर रही थीं. उनका करियर ऊंचाई पर था तब कुछ ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से कन्नी काट ली. आजतक के साथ बातचीत में मजाकिया तौर पर उन्होंने बताया कि इंडिया में कोई उनसे शादी नहीं करना चाहता था, तब एक जर्मन ने उन्हें अपना बनाया.

आखिर क्यों श्वेता ने छोड़ी थी म्यूजिक इंडस्ट्री?

उन्होंने कहा कि, "मुझे एक जर्मन आदमी से प्यार हो गया था और उससे शादी करके मैं हैम्बर्ग, जर्मनी चली गई. उस समय मुझे बहुत लोगों ने पूछा कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं. आप बहुत मिस करोगे अपने इंडिया को, फैंस को, अपने म्यूजिक को, स्टेज शो को, ये जो प्यार आपको यहां मिलता है वो आपको वहां नहीं मिलेगा. उस समय मैंने कहा भी की मुझे पता है लेकिन मैं अपने हस्बैंड से बहुत प्यार करती थी, उसके साथ रहना चाहती थी. उस समय मुझे वो सही लगा. शादी का पहला साल तो बहुत ही मुश्किल भरा रहा क्योंकि मैं हाउसवाइफ बन गई थी. मुझे नई-नई चीजें सीखनी पड़ी. मैंने वो सब काम किए जो मैंने कभी नहीं किए थे. मुझे खुशी इस बात की है कि मैं क्विक लर्नर हूं, मैं सब सीख गई. मैं मेंटली बहुत स्ट्रांग हूं और लाइफ में हम सब एक लो फेज एक्सपीरियंस करते हैं वो मैंने भी किया. योग और मैडिटेशन से मैंने अपने आपको संभाला है.'' 

Advertisement

पिछले 20 सालों में क्या किया? 

20 साल के बाद उन्होंने नए तेवर और नए कलेवर के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी की है. लेकिन उन 20 सालों में उन्होंने क्या-क्या किया, इस बारे में बताते हुए श्वेता शेट्टी ने कहा कि, "मेरे पास बहुत ही समय था जर्मनी में. मेरे एक्स हसबेंड जब काम पर जाते थे और हम लोगों ने तीन बार नए घर बदले. तो मैंने रियलाइज किया कि मेरे अंदर जो टैलेंट है घर अच्छा बनाने का, चाहे वो फ्लोरिंग हो, टाइल्स हो, तीन घर करते करते मुझे पता ही नहीं चला की मेरा समय कैसे बीत गया और मैं बहुत ही बिजी रहती थी घर के काम में, पति के साथ ट्रैवेलिंग में.

उस समय मैंने बहुत ट्रैवल किया है. हम लोग हर वीकेंड पर कहीं न कहीं जाते थे, कभी लन्दन, कभी पेरिस. मैंने कुकिंग क्लासेस भी ली, एक साल तक प्राइवेट स्कूल में जर्मन भाषा भी सीखी और योग भी वापस शुरू किया क्योंकि कभी-कभी मोनोटनस फीलिंग भी आ जाती थी क्योंकि म्यूजिक नहीं था मेरे साथ. तो मैं लोगों को योग सिखाने में अपने आपको बिजी रखती थी. हर साल मैं इंडिया आती थी अपने माता-पिता को देखने फिर मैं वापस चली जाती थी. एक-दो महीने के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री से कनेक्ट करना मुश्किल होता है. अब तो मैं 6 साल से इंडिया में ही हूं और 6 साल बाद मेरी ख्वाहिश पूरी हो गई. उसके लिए मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद करना चाहूंगी लेकिन रास्ता अब भी लंबा है.''

Advertisement

नई जनरेशन के रिजेक्शन का था श्वेता को डर

90 के दशक में मशहूर पॉप सिंगर्स के नाम से जानी जाने वाली श्वेता शेट्टी ने 20 साल बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी की है. हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने 'जलने में है मजा' को 40 हजार व्यूज मिले हैं. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने अपनी कामियाबी की खुशी को जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें डर था कि ये नई जनरेशन उन्हें स्वीकारेगी या नहीं.

उन्होंने कहा, "मैंने कोशिश की है कि 90s का माहौल वापस आ जाए. वो जो पुराने दिन हमारे साथ जुड़े हुए हैं वो मैं वापस लाना चाहती थी. मैं सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी खासकर यंग जनरेशन का जिनके प्यार की वजह से मैं वो करने में कामयाब रही. मुझे थोड़ा डर था कि अभी की जनरेशन मुझे स्वीकारेगी या नहीं क्योंकि 90 के दशक के लोग तो मुझे जानते हैं लेकिन ये जो नई पीढ़ी के लोग हैं, वो बहुत ही ज्यादा इंटेलीजेंट हैं. उनको पता है कि उनको क्या सुनना है, क्या देखना है. उनके सामने कुछ भी पेश कर दो और वो देख लेंगे ऐसा नहीं है. मैंने कुछ भी डेस्टिनी पर नहीं छोड़ा, यंग जनरेशन को समझते हुए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी. सही म्यूजिक लाने में वो जो राइट बीट, राइट वीडियो, उसपर मैंने बहुत काम किया है. एक रिस्क लिया मैंने, बहुत लोगों ने कहा भी की मत करो, ये गाना नहीं चलेगा, लेकिन लोगों ने इस गाने को पसंद किया और ये चला."

Advertisement

कैसा रहा श्वेता शेट्टी के नए गाने का सफर?

साथ ही उन्होंने अपने इस गाने के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि, "मुझे म्यूजिक करना था, लोगों को खुश करना था, महामारी का समय था और मेरे हाथ में बहुत समय भी था. मेरे अंदर की क्रिएटिविटी उमड़-उमड़ कर बाहर आ रही थी तो मैंने अपने प्रोडूसर एडी एस को फोन किया कि कुछ तो करना पड़ेगा. तीन महीने लगे हमको ये गाना रिकॉर्ड करने में उसके बाद हमने गोवा में वीडियो शूट किया. सच कहूं तो मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि मुझे इतना अच्छा रिएक्शन मिलेगा फैंस से. मैंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोंचा था कि लोग मुझे इतना प्यार इतनी जल्दी देंगे. एक हफ्ता हुआ है गाने को रिलीज हुए और वो अब भी बहुत अच्छा कर रहा है."

'जलने में है मजा' गाने में श्वेता शेट्टी अपने वही पुराने अंदाज में नजर आई हैं. श्वेता शेट्टी के एलबम की बात करें तो उनके वीडियो हमेशा हटकर होते हैं. खासकर उनका स्टाइल जो सोचने पर मजबूर कर देता है. इस नए म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इसमें भी उन्होंने अपने लुक्स और स्टाइल पर खासा ध्यान दिया है.

स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, "मेरे साथ कभी कोई स्टाइलिश नहीं होती. 'दीवाने.. दीवाने तो दीवाने हैं' गाने में तो इंडियन लुक था और इंडियन स्टाइल में मैं माहिर नहीं हूं लेकिन वेस्टर्न में मुझे पता है कि मुझे कैसे स्टाइल करना है और मुझपर क्या सूट होगा. मैं स्टाइलिस्ट के स्टाइल को तब तक नहीं अपनाती जब तक मैं कम्फर्टेबल नहीं होती. 'जलने में है मजा' की स्टाइलिंग का पूरा क्रेडिट मुझपर जाता है. हालांकि इस गाने में कपड़े बहुत नहीं थे लेकिन फिर भी मैं उन कपड़ों में बहुत कम्फर्टेबले थी."

Advertisement

6 साल पहले पति से हुआ था तलाक 

6 साल पहले श्वेता शेट्टी और उनके पति का डिवोर्स हो गया और वो अपने घर इंडिया वापस आ गईं. उन्होंने अपने पति से अलग होने का कारण तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि वो और उनके पति आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे उनसे अलग होने का ऐसा कोई दुख नहीं है. इनफैक्ट मैं और मेरे हसबेंड बहुत अच्छे दोस्त हैं और बहुत क्लोज भी हैं. हम एक फैमिली की तरह हैं. मैं आज भी हमेशा उनको फोन करती हूं जब भी मुझे कोई एडवाइस चाहिए होती है.

वो भी मुझे फोन करते हैं. इनफैक्ट उनकी गर्लफ्रेंड के लिए मैं गिफ्ट चूज करती हूं. मैं ऐसी ही हूं और बहुत क्लोज हूं उनके. मैं सिर्फ यही याद करती हूं कि मैंने उनके साथ खुशी से भरे 15 साल गुजारे हैं. देखिए हर किसी की लाइफ में ऐसा मोड़ आता है जब आप सोचते हैं कि रिश्ता नहीं चल पा रहा है. अगर नहीं चल रहा है तो आप आगे बढ़ जाएं. मैं हमेशा कहती हूं कि प्यार नफरत बन जाए उससे पहले आप एक कदम आगे बढ़ जाएं और सही समय पर हमने यही फैसला लिया ताकि नफरत की गुंजाइश ही ना हो."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement