बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर में कई सारी रोमांटिक फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों संग रोमांस किया है. एक्टर ने साल 2014 में परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म हंसी तो फंसी में काम किया था. फिल्म में दोनों के रोमांस को काफी पसंद भी किया था. अब फिल्म के 7 साल पूरे होने की खुशी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की और फिल्म से जुड़ी यादें ताजा की.
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर कोस्टार परिणीति चोपड़ा संग दो तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि- हंसी तो फंसी मेरी दूसरी फिल्म थी और मेरी पहली सोलो फिल्म भी थी. वो फिल्म जिसके लिए आज भी मुझे लोगों के प्यार भरे मैसेज मिलते हैं. इस फिल्म में मैंने निखिल नाम का कैरेक्टर प्ले किया था जो मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है. मैंने इस किरदार के संघर्षों में अच्छा-खासा ह्यूमर पाया था. साथ ही मुंबई में स्ट्रीट और लोकल में शूट करने का मेरा ये पहला अनुभव था. शूटिंग के दौरान काफी सारे लोग एकट्ठा हो जाया करते थे. कई दफा तो ऐसा भी होता था कि क्राउड की वजह से शूटिंग बीच में ही रोक देनी पड़ती थी.
Hasee Toh Phasee was my 2nd film & my first solo film! A film for which I still receive messages of love and appreciation till today 🙏
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 7, 2021
It has one of my most favourite character ‘Nikhil’, a character where I could find so much humour in his troubles. pic.twitter.com/Uxw8LrNjeG
The typical feeling of being recognised was very fresh & new and I realised I was living my dream of being a Hindi film Hero!
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 7, 2021
Today I feel blessed As I remember this day, Thank you to the whole team and my co-actors 🤗
Here’s celebrating 7 years of Hasee Toh Phasee❤️
उन दिनों को याद कर ब्लेस्ड महसूस करता हूं
उन्होंने आगे कहा कि- भीड़ द्वारा पहचाने जाने की ये फीलिंग्स मेरे लिए बहुत फ्रेश थीं. मुझे एहसास होता था कि मैं हीरो बनने के अपने सपने को पूरा होते हुए देख रहा हूं. आज मैं जब उन दिनों को याद करता हूं तो ब्लेस्ड महसूस करता हूं. हंसी तो फंसी के 7 साल सेलिब्रेट करते हुए. फिल्म के को एक्टर्स और पूरी टीम को शुक्रिया. फिल्म की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ और परिणीति के अलावा अदा शर्मा भी थीं. फिल्म लव, लाइफ और रिलेशनशिप पर आधारित थी.