हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और उनके मंगेतर एलेक्स रॉड्रिगेज का रिश्ता खत्म हो गया है. PEOPLE मैगजीन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस पावर कपल ने लगभग चार साल साथ रहने बाद अपनी सगाई तोड़ दी है. सूत्र ने बताया, ''यह लम्बे समय से होने वाला था. वो दोनों अपने बिजनेस में व्यस्त हैं तो ये एक झटके से नहीं बल्कि समय के साथ हुआ है. उन दोनों ने सबकुछ अलग करने से पहले काफी सोचा है.''
जेनिफर लोपेज और एलेक्स को साथ में आखिरी बार 1 मार्च को डोमिनिकन रिपब्लिक में देखा गया था. जेनिफर वहां अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. दोनों के अलग होने की खबर का खुलासा सबसे पहले द न्यूयॉर्क पोस्ट के पेज सिक्स ने किया था. शुक्रवार को एलेक्स रॉड अपनी एक सोलो फोटो शेयर की थी, जिसे दोनों के अलग होने का हिंट माना जा रहा है.
51 साल की जेनिफर लोपेज और 45 साल के एलेक्स रॉड्रिगेज ने दो सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद, साल 2019 के मार्च महीने में बहामास में सगाई की थी. पिछले साल दोनों ने कोरोना वायरस पैनडेमिक में अपने परिवार संग मिलकर साथ समय बिताया है. लोपेज के साथ उनके जुड़वां बच्चे Maximilian "Max" David और Emme Maribel थे. वहीं एलेक्स की बेटियां एला और नताशा भी उनके साथ थीं.
पिछले महीने एलेक्स के अमेरिकन शो Southern Charm की एक्ट्रेस मैडिसन लिक्रोय संग अफेयर होने की अफवाह सामने आई थी. लिक्रोय पर एक शादीशुदा MLB प्लेयर के साथ अफेयर रखने का इल्जाम लगा था. हालांकि सूत्रों ने कहा था कि रॉड और लिक्रोय कभी मिले ही नहीं हैं. ये बात अभी साफ नहीं हुई है कि जेनिफर और एलेक्स के अलग होने की वजह मैडिसन लिक्रोय है या नहीं.
द न्यूयॉर्क पोस्ट के पेज सिक्स संग बातचीत में मैडिसन लिक्रोय ने कहा था कि उन्होंने एलेक्स संग फोन पर बात की है, लेकिन वह दोनों कभी नहीं मिले. उन्होंने कहा था कि एलेक्स कभी उनके साथ फिजिकल नहीं हुए और ना ही उन्होंने उनके साथ जेनिफर को चीट किया है. दोनों ने बस फोन पर बात की हुई है.
जनवरी में जेनिफर लोपेज ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी और एलेक्स की शादी दो बार पोस्टपोन होने के बारे में बात की थी. उन्होंने एली मैगजीन संग बातचीत में कहा था, ''हमने अपनी शादी को दो बार पोस्टपोन किया है. हमने वो सब प्लान किया था जो हम करना चाहता थे लेकिन अब नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा. हमने शादी को कैंसिल कर दिया है. हम इस बारे में अब बात भी नहीं करते. अभी कोई जल्दी नहीं है. हम इसे सही तरीके से करना चाहते हैं, जब भी हमें मौका मिले.''
फरवरी में Allure मैगजीन संग बातचीत में जेनिफर लोपेज ने बताया था कि वह और एलेक्स साथ में थेरेपी के लिए भी गए थे. उन्होंने कहा था, ''मैं क्रिएटिव होना मिस कर रही हूं. लेकिन एलेक्स कहते हैं मुझे यही पसंद है. मुझे घर पर रहना पसंद है. मुझे जूम पर बात करना पसंद है. मुझे ये बात पता होना पसंद है कि बच्चे मेरे साथ हैं और तुम मेरे साथ हर समय हो. तो ये सब सही में अच्छा रहा है.''
जेनिफर ने आगे कहा था, ''हमें अभी खुद पर काफी काम करना है. हमने साथ में थेरेपी ली थी. मुझे लगता है कि ये हमारे रिश्ते के लिए बहुत मददगार साबित हुआ.'' फरवरी में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर जेनिफर ने एलेक्स से मिले अपने गिफ्ट की वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि फरवरी उनका एनिवर्सरी मंथ है. उन्होंने एलेक्स के लिए प्यार जाहिर करते हुए अपना फनी वैलेंटाइन बताया था.
बता दें कि जेनिफर लोपेज इससे पहले तीन बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने सबसे पहले मियामी के एक वेटर Ojani Noa संग शादी की थी. इस शादी से उन्हें काफी कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 11 महीनों के बाद जेनिफर की ये शादी टूट गई थी. इसके बाद जेनिफर लोपेज ने डांसर Cris Judd से साल 2001 में शादी की थी. यह शादी सिर्फ 9 महीनों तक चली थी.
क्रिस के बाद जेनिफर की जिंदगी में सिंगर मार्क एंथनी आए. दोनों लम्बे समय से दोस्त थे और बाद में जीवनसाथी बने. मार्क के साथ जेनिफर के दो जुड़वां बच्चे Maximilian और Emme हैं. दोनों ने साल 2011 में अपने अलग होने का ऐलान कर दिया था. जेनिफर के अफेयर्स की बात की जाए तो वह बैटमैन एक्टर बेन एफ्लेक और सिंगर ड्रेक को डेट कर चुकी हैं. ड्रेक से लाग होने बाद जेनिफर की जिंदगी में एलेक्स आए थे.
Photo Source: @jlo / @arod / Instagram / People.com