scorecardresearch
 

फिल्म रोजी में नजर आएंगी श्वेता तिवारी की बेटी पलक, मोशन पोस्टर रिलीज

पलक इस हॉरर फिल्म में एक कॉल सेंटर एम्प्लॉय का रोल निभा रही हैं. ये तीन फिल्मों की फ्रेंचाइजी होगी. इसे एक असली घटना पर आधारित फिल्म बताया जा रहा है. कहा जाता है कि गुड़गांव का सैफ्रन कॉल सेंटर हॉन्टेड प्लेस था और फिल्म भी इसी कहानी पर बनने वाली है. फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 में शुरू होगी. 

Advertisement
X
पलक तिवारी
पलक तिवारी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के फिल्मों में डेब्यू की चर्चा काफी समय से हो रही है. अब आखिरकार उन्हें विवेक ओबेरॉय की हॉरर फिल्म रोजी से ब्रेक मिला है. Rosie The Saffron Chapter का मोशन पोस्टर आज जारी कर दिया गया है. विवेक ओबेरॉय इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ साथ इसमें एक्टिंग भी कर रहे हैं.

पलक इस हॉरर फिल्म में एक कॉल सेंटर एम्प्लॉय का रोल निभा रही हैं. ये तीन फिल्मों की फ्रेंचाइजी होगी. इसे एक असली घटना पर आधारित फिल्म बताया जा रहा है. कहा जाता है कि गुड़गांव का सैफ्रन कॉल सेंटर हॉन्टेड प्लेस था और फिल्म भी इसी कहानी पर बनने वाली है. फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 में शुरू होगी. 

रोजी को विशाल रंजन मिश्रा डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने पहले होटल मिलन और कॉफी विद डी डायरेक्ट की है. इसके अलावा वो विवेक के दूसरे प्रोडक्शन में इति को डायरेक्ट करेंगे, जिसमें सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन नजर आने वाले हैं. फिल्म का प्रोडक्शन मंदिरा एंटरटेनमेंट और ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट, प्रेरणा वी अरोड़ा संग मिलकर करेगा. 

मालूम हो कि विवेक ने रोजी के बारे में जुलाई में ऐलान किया था. बताया गया था कि नए चेहरे के साथ ये फ्रेंचाइजी होने वाली है. पहली फिल्म में तो पलक तिवारी को नए चेहरे के रूप में लिया गया है. पलक के लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement