scorecardresearch
 

Shrivalli singer Javed Ali exclusive: सिंगर ने बताया, गाने में श्रीवल्ली की जगह श्रीदेवी भी ट्राई किया गया था

फिल्म पुष्पा द राइज की सक्सेस के साथ-साथ इसके गानें भी म्यूजिक चार्टबीट पर टॉप पर हैं. खासकर गाना श्रीवल्ली की पॉप्युलैरिटी का आलम यह है कि इस गाने की रील्स मिलियन की तादाद में बनाए जा रहे हैं. हिंदी वर्जन के गाने को आवाज जावेद अली ने दी है. जावेद हमसे इस गाने की रिकॉर्डिंग और उससे जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं.

Advertisement
X
जावेद अली
जावेद अली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तो श्रीवल्ली नहीं श्रीदेवी होती गाने की लिरिक्स
  • दो घंटे में हुई श्रीवल्ली की रिकॉर्डिंग

पुष्पा फिल्म की हिंदी गाने श्रीवल्ली को आवाज देने वाले जावेद अली इसकी सक्सेस से हैरान हैं. आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान जावेद कहते हैं, मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है. ऐसा लग रहा है मानों मैं कोई सपना देख रहा हूं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह गाना इस लेवल पर पहुंच जाएगा. 

ऐसे मिला श्रीवल्ली का ऑफर
जावेद आगे कहते हैं, मैं आपको एक दिलचस्प किस्सा बताना चाहूंगा, मैं इलियाराजा सर के एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए चैन्नई जा रहा था. उन्होंने मुझे पहली बार गाने के लिए बुलाया था. एक लंबे समय से मेरी तमन्ना भी थी कि मैं उनके लिए गाऊं. उसी बीच मुझे देवी सी प्रसाद(डीएसपी) जी का कॉल आया कि जावेद एक गाना है, आप मेरे लिए कब चेन्नई आ सकते हो. मैंने उन्हें बताया कि मैं तो इलियाराजा सर के गाने के लिए चेन्नई आ रहा हूं. तो ऐसे में मैं उनके गाने के लिए राजी हुआ. मैं डीएसपी जी के लिए गा चुका हूं, तो उन्हें क्लीयर कर दिया था कि मैं प्राथमिकता इलियाराजा सर के गाने को दूंगा. मैं फ्रेशली उनके लिए गाना चाहता हूं फिर वहां से फ्री होकर आपके लिए गा दूंगा. 

Advertisement

Deepika Padukone-Kourtney Kardashian ने पहनी सेम ड्रेस, किसके लुक ने किया इंप्रेस?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Javed Ali (@javedali4u)

 

 

इलियाराजा के लिए श्रीवल्ली की रिकॉर्डिंग बीच में छोड़ने वाला था
डीएसपी भी इलियाराजा सर की रिस्पेक्ट करते हैं, तो उन्होंने कहा कि आप वहां से रिकॉर्डिंग कर लें, फिर हम इस गाने को रिकॉर्ड करेंगे. यकीन मानिए, मैं चेन्नई में एक पूरे दिन इलियाराजा का इंतजार करता रहा उनका कोई कॉल नहीं आया. दूसरा दिन भी आधा गुजर चुका था. इधर डीएसपी का कॉल आया और उन्होंने पूछा कि जावेद हो गया, तो मैंने उन्हें बताया कि नहीं कॉल आया है. तो उन्होंने कहा, प्लीज आप यहां आ जाओ, रेकॉर्डिंग के बीच में भी राजा सर का कॉल आता है, तो आप चले जाना. मैं वहां स्टूडियो पहुंचा, श्रीवल्ली गाना सुना, मुझे बड़ा मजा आया. लिरिक्स काफी इंप्रेसिव हैं. इस गाने की बात कहूं, तो इसमें मैंने अपना टोन बदलकर गाया है. इसके मुखड़े में हस्क और फॉलसेटर का इस्तेमाल किया है. बहुत लोगों ने इसे नोटिस किया कि ये मेरा अंदाज नहीं है. 

तो श्रीवल्ली नहीं बल्कि श्रीदेवी होता लिरिक्स 
मैंने यह गाने दो से ढाई घंटे में इसे पूरा किया था. इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है. डीएसपी ने कहा कि श्रीवल्ली साउथ इंडियन लड़की का नाम है, तो हम इसे श्रीदेवी से रिप्लेस करते हैं. मैंने श्रीदेवी के साथ गाया लेकिन मजा नहीं आया. हमनें तीन से चार वेरिएशन ट्राई किए थे. अब मुझे नहीं पता था कि वे कौन सा गाना इस्तेमाल करने वाले हैं. अगले दिन मुझे डीएसपी ने बताया कि वे श्रीदेवी नहीं श्रीवल्ली ही इस्तेमाल करेंगे. इसी बीच इलियाराजा सर का कॉल आया और मैं वहां के लिए निकल गया. अब देखें, सब ऊपरवाले की मर्जी है. वो चाहता था कि मैं श्रीवल्ली फ्रेश मूड से गाऊं और हुआ भी यही. गाने की डेस्टिनी यही थी और अब तो इतिहास है. 

Advertisement

Yash से Sanjay Dutt तक: KGF 2 के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे ये स्टार्स?
 

पांच सिंगर्स का हुआ था जिक्र 
इस गाने के लिए चार से पांच सिंगर का जिक्र हुआ था लेकिन मैं देवी सी प्रसाद के साथ गाना गा चुका था. उन्होंने मेरा नाम ही सजेस्ट किया. मैं उनके लिए पेपी गाना गा चुका हूं. बॉलीवुड में एक ओर जहां लोग मुझे सुफी सिंगर का टैग देकर साइडलाइन कर देते हैं, तो वहीं साउथ में इसके विपरित मैं पेपी, पॉप गाने गाता रहता हूं. मेरे कई पार्टी सॉन्ग वहां सुपरहिट रहे हैं. मैंने फिल्म रिलीज से चार दिन पहले यह गाना गाया था. कई लोग इसके लिरिक्स से खुद को रिलेट नहीं कर पाएंगे लेकिन इसकी जो धुन है, वो इसकी खूबसूरती है. अब इसकी लिरिक्स में है तेरी झलक अशर्फी जिसका मतलब है तुम्हारा दीदार बेशकीमती है और नैना मोदक, बर्फी.. श्रीवल्ली... 

दुनियाभर से बधाई के कॉल्स व मेसेज आ रहे हैं
मैंने घरवालों से कहा कि एक गाना गाया है, जिसका ग्रूव अच्छा है लेकिन कभी नहीं सोचा था कि चार्टबस्टर में यह छाएगा. जब यह गाना रिलीज भी हुआ, तो बाद में मुझे लोगों के कॉल्स, मेसेज आने लगे. हर दिन वॉट्सऐप पर बधाई के मेसेज मिलते रहते हैं. इसे मैं ऊपरवाले का गिफ्ट मानता हूं, जिसे सिर आंखों पर लिया है. मैं फैंस का शुक्रगुजार हूं. 
 

Advertisement
Advertisement