scorecardresearch
 

Main Chala Teaser Out: लंबे बालों में Salman Khan का डिफरेंट लुक, साउथ एक्ट्रेस संग दिखा रोमांस

सलमान खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने सिंगल सॉन्ग 'मैं चला' का टीजर रिलीज किया है. ये गाना भाईजान के फैंस के लिए विजुअल ट्रीट होने वाला है. गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. फैंस को यूलिया वंतूर संग गुरु रंधावा की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. 

Advertisement
X
सलमान खान-प्रज्ञा जायसवाल
सलमान खान-प्रज्ञा जायसवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान के गाने को यूलिया ने दी आवाज
  • सलमान संग साउथ एक्ट्रेस का रोमांस

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैंस अपना दिल थामकर बैठ जाइए. 1 दिन बाद भाईजान अपने फैंस को खूबसूरत तोहफा देने वाले हैं. 22 जनवरी को सलमान खान का सिंगल सॉन्ग रिलीज होने वाला है, जो कि कई मायनों में खास है. सलमान खान के साथ इस रोमांटिक गाने में तेलुगू एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगी. गुडन्यूज यही खत्म नहीं हुई. सलमान खान का ये गाना पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने गाया है. हो गए ना  आप भी एक्साइटेड...

सलमान खान के गाने का टीजर आउट

सलमान खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने सिंगल सॉन्ग 'मैं चला' का टीजर रिलीज किया है. ये गाना भाईजान के फैंस के लिए विजुअल ट्रीट होने वाला है. गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. फैंस को यूलिया वंतूर संग गुरु रंधावा की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. 

दीपिका ने दिए इंटीमेट सीन्स, 'गहराइयां' देखकर कैसा है रणवीर सिंह का रिएक्शन
 

सलमान खान को टीजर में कभी लंबे बालों तो कभी सिख लुक में आप देखेंगे. सलमान और प्रज्ञा को आप रोमांटिक होते देख सकते हैं. गाने की एक झलक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. वे इस गाने की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. सलमान खान के साथ प्रज्ञा की केमिस्ट्री रिफ्रेशिंग नजर आ रही है. जब झलक ही इतनी दमदार है तो गाना कितना मस्त होगा, इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं.

Advertisement

Pamela Anderson: पांचवें पति से तलाक लेने जा रही बिग बॉस कंटेस्टेंट, जानें क्यों टूटी शादियां
 

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज अंतिम थी. इसमें उनके साथ महिमा मकवाना और आयुष शर्मा ने काम किया था. सलमान खान की इस मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सलमान खान की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिसकी रिलीज के इंतजार में फैंस हमेशा से रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement