scorecardresearch
 

नहीं रहे श्रवण राठौड़, परिवार भी संगीत जगत से जुड़ा है, जानिए पिता-भाई के बारे में

श्रवण राठौड़ को कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनके बेटे और पत्नी भी संक्रमित हो गए थे. परिवार को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में जब श्रवण ने अपनी आखिरी सांस ली, तब उनका परिवार उनके पास नहीं था. श्रवण राठौड़ के दो बेटे हैं- संजीव और दर्शन. ये दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जोड़ी के रूप में काम करते हैं.

Advertisement
X

म्यूजिक की दुनिया के बढ़िया डायरेक्टर्स में से एक श्रवण राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में श्रवण का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने अपने साथ नदीम अख्तर सैफी के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई बढ़िया गाने दिए. हालांकि अब जब ये जोड़ी टूट गई है तो म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. 

श्रवण राठौड़ को कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनके बेटे और पत्नी भी संक्रमित हो गए थे. परिवार को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में जब श्रवण ने अपनी आखिरी सांस ली, तब उनका परिवार उनके पास नहीं था. श्रवण राठौड़ के दो बेटे हैं- संजीव और दर्शन. ये दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जोड़ी के रूप में काम करते हैं. बता रहे हैं उनके परिवार के बारे में-

म्यूजिकल परिवार का हिस्सा थे श्रवण

श्रवण का जन्म म्यूजिकल बैकग्राउंड वाले परिवार में हुआ था. उनके पिता पंडित चतुर्भुज राठौड़, ध्रुपद ट्रेडिशन के सबसे जाने माने आर्टिस्ट थे, जिन्होंने खूब नाम कमाया था. 

श्रवण की पत्नी के बारे में लोगों को कम ही पता है. वह ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. कई बार उन्हें पति और बच्चों के साथ म्यूजिक इवेंट्स में स्पॉट जरूर किया गया है. 

Advertisement

बेटों के करियर पर किया फोकस

बेटों की बात करें तो पिता और दादा की तरह श्रवण के दोनों बेटे म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा बने हुए हैं. संजीव और दर्शन साथ काम करते हैं. उन्होंने NH10, ग्रैंड मस्ती, बेईमान लव संग कई फिल्मों में म्यूजिक दिया है. नदीम के साथ अपनी जोड़ी टूटने के बाद श्रवण ने अपने बेटों के म्यूजिक करियर में ध्यान लगाना शुरू कर दिया था. 

इस सिंगर के भाई हैं श्रवण राठौड़

श्रवण के भाईयों की बात करें तो आपको बता दें कि वह फेमस सिंगर रूप कुमार राठौड़ और विनोद राठौड़ के भाई हैं. रूप कुमार राठौड़ ने बॉलीवुड में कई बढ़िया गाने दिए हैं. रूप की बेटी सीमा राठौड़ भी सिंगर हैं और कई म्यूजिक अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement