scorecardresearch
 

क्या गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद Alia Bhatt को बढ़ानी चाहिए अपनी फीस?

गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट की एक्टिंग और लुक की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन क्या आलिया को इस फिल्म के बाद अपनी फीस बढ़ानी चाहिए या नहीं...आइए जानते हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं आलिया
  • गंगूबाई के लिए आलिया ने ली बड़ी फीस

आलिया भट्ट बी टाउन की मोस्ट ब्यूटीफुल एंड टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. आलिया ने कई फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंसेस दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस को इंप्रेस किया है. आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म गंगूबाई को लेकर भी खूब चर्चा बटोर रही हैं. 

क्या गंगूबाई फिल्म के बाद अपनी फीस बढ़ाएंगी आलिया भट्ट?
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आलिया भट्ट कामयाबी की ऊंची उड़ान उड़ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी  के लिए आलिया ने संजय लीला भंसाली से काफी बड़ी रकम ली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. 

गंगूबाई बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कर रही है. लेकिन क्या इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट अपनी फीस और ज्यादा बढ़ाएंगी? इस सवाल का जवाब ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने दिया है. उन्होंने कहा- ऐसे खबरें चर्चा में हैं कि आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. मैं इस बारे में पूरी तरह से श्योर नहीं हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि ये अमाउंट कई सारे एक्टर्स के लिए जस्टिफाई है या नहीं. सिंपल कारण ये है कि अगर मूवी बहुत अच्छा भी कर रही है तो ये बहुत बढ़ा प्राइज है. 

Advertisement


'पॉलीथीन' जैसी साड़ी पहनकर Alia Bhatt ने बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- क्या मजबूरी थी, जो प्लास्टिक के कपड़े पहन लिए? 


Lock Upp: कैदी Anjali Arora के 10 मिलियन फॉलोअर्स पर Kangana Ranaut ने उठाए सवाल, बोलीं- मैं क्यों करूं फॉलो? 

ट्रेड एक्सपर्ट ने आगे कहा- मझे लगता है कि एक लिमिट के पार स्टार्स को चार्ज नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें पार्टनर बनकर प्रॉफिट का हिस्सा बनना चाहिए. 

उन्होंने आगे कहा-हमारी इंडस्ट्री का जो एक नियम रहा है वो यह है कि हर ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद, एक्टर्स फीस बढ़ा लेते हैं, लेकिन हर फ्लॉप के बाद उन्हें कोई डिस्काउंट नहीं देता है.  हमारे सेलेब्स को सौभाग्य से या दुर्भाग्य से कई मामलों में उतनी फीस दी जाती है, जो एक फिल्म की फाइनेंशियल सक्सेस के लिए नुकसानदायक हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement