19 जुलाई को पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा शेट्टी पब्लिक इवेंट का हिस्सा नहीं बनी हैं. ना ही शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. खबर है कि शिल्पा जल्द राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अपना पहला वर्जुअल अपीयरेंस देने वाली हैं.
वर्जुअल इवेंट का हिस्सा बनेंगी शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी फंडरेजर प्रोग्राम We For India: Saving Lives, Protecting Livelihoods का हिस्सा बनेंगी. ये एक ग्लोबल डिजिटल ब्रॉडकास्ट है जिससे भारत में कोविड रिलीफ के लिए 25 करोड़ का फंड जुटाने की उम्मीद है. इसे द वर्ल्ड वी वांट की फाउंडर नताशा माथुर ऑर्गनाइज करेंगी. तीन घंटे के इस डिजिटल फंडरेजर इवेंट में फिल्म, म्यूजिक, कॉमेडी, स्पोर्ट्स जगत से 100 बड़े सितारे और आइकन शिरकत करेंगे. ये इवेंट 15 अगस्त को शाम 7.30 बजे फेसबुक पर ग्लोबली स्ट्रीम होगा.
बहन-भांजे संग कंगना रनौत की फैमिली आउटिंग, Ice Cream एन्जॉय करती आईं नजर
इस इवेंट से शिल्पा शेट्टी की अलावा एड शीरीन, एआर रहमान, फरहान अख्तर, अर्जुन कपूर, फराह खान, फरहान अख्तर, जावेद जाफरी, जावेद अख्तर, कबीर खान, कल्कि कोचलिन, करण जौहर, मिक जैगर, परिणीति चोपड़ा, राहुल बोस, राजकुमार हिरानी, सैफ अली खान, सोनू सूद समेत एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारे जुड़ेंगे.
तैमूर के बाद जहांगीर, ट्रोल्स के निशाने पर करीना कपूर के बेटे का नाम
बात करें, शिल्पा शेट्टी की तो राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा सोशल मीडिया पर अपनी कोई पोस्ट या तस्वीरें नहीं शेयर कर रही हैं. शिल्पा ने अपनी फिल्म हंगामा 2 की रिलीज के वक्त एक पोस्ट किया था. दूसरा पोस्ट में उन्होंने पोर्नोग्राफी केस में अपना स्टेटमेंट शेयर किया था. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी का बयान भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था. शिल्पा शेट्टी ने राज का सपोर्ट किया था. कहा था कि राज कुंद्रा पोर्न नहीं एरॉटिक मूवीज बनाते हैं.