शिल्पा शेट्टी हर साल नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाती हैं. सेलिब्रेशन की तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. शिल्पा ने इंस्टा पर कन्या पूजन का वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया था. उन्होंने दो वीडियो शेयर किए हैं. पहले में वे कन्याओं को खाना खिला रही हैं और दूसरे में राज कुंद्रा अपनी बेटी समीशा की पूजा कर रहे हैं.
शिल्पा का कन्या पूजन
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर अपने कन्या पूजन का जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वे अपने घर में छोटी छोटी कन्याओं को खाना खिला रही हैं. शिल्पा की मां को पीछे खड़ी देखी जा सकती हैं. शिल्पा सभी नन्ही कन्याओं को खाना बांट रही हैं. शिल्पा ने दूसरा वीडियो राज कुंद्रा और अपनी बेटी समीशा का शेयर किया है. इस वीडियो में राज कुंद्रा सबसे पहले अपनी बेटी के पैर धोते हैं, फिर पोछते हैं. इसके बाद राज कुंद्रा समीशा के पैरों में टीका लगाते हैं. टीका लगाने के बाद समीशा की आरती उतारते हैं फिर क्यूट समीशा अपने पापा को आशीर्वाद भी देती है.
राज कुंद्रा ने की बेटी की पूजा
जिस दौरान राज कुंद्रा अपनी बेटी की पूजा कर रहे थे, तब समीशा का क्यूट अंदाज देखने को मिला. कभी वो पापा को पूजा करते हुए देखतीं तो कभी अपने सनग्लासेस संग खेलती. लहंगा चोली पहने समीशा काफी क्यूट लग रही हैं. राज कुंद्रा जिस तरह अपनी बेटी की पूजा कर रहे हैं वो देख लोग इंप्रेस्ड हैं. बेटी को इतना सम्मान देने पर यूजर्स ने राज की तारीफ भी की है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो राज कुंद्रा का मजाक उड़ाते दिखे. क्योंकि राज कुंद्रा अक्सर अपना चेहरा छिपाते दिखते हैं. पब्लिक के बीच मास्क लगाते हैं. वहीं इस वीडियो में राज का चेहरा साफ नजर आ रहा है, इसलिए यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं.
शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज निकम्मा थी. फिल्म ने खास कमाल नहीं दिखाय था. शिल्पा अब वेब सीरीज में डेब्यू करने वाली हैं. वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी. इसे अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा.
शिल्पा ने बेटी को बताया महागौरी
कन्या पूजन का ये क्यूट वीडियो शेयर कर शिल्पा शेट्टी ने लिखा- कंचिका पूजा मेरी घर की महागौरी के साथ. शिल्पा ने अपने फैंस को अष्टमी की बधाई भी दी थी. इस क्यूट वीडियो पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आए हैं. फराह खान ने कमेंट कर लिखा- समीशा इसे काफी एंजॉय कर रही है.