
शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार कई वजहों से विवाद में है. पति राज कुंद्रा के जेल में बंद होने की वजह से शिल्पा शेट्टी के लिए ये टफ टाइम चल रहा है. पति की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा ने खुद को लो प्रोफाइल रखा हुआ था. अब धीरे धीरे वे इंस्टा पर एक्टिव हुई हैं. वे इंस्पायरिंग मैसेज शेयर करती हैं.
गलतियां करने पर शिल्पा का पोस्ट, कही ये बात
शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर किताब के एक पन्ने को शेयर किया है. जिसमें गलती करने और उनसे सीखने की बात लिखी गई है. नोट में लिखा है- गलतियां उस बकाया राशि का हिस्सा होती हैं जिसका इंसान को पूरी जिंदगी भुगतान करना होता है - सोफिया लॉरेन. हम अपनी जिंदगी को बिना कोई गलती किए मजेदार नहीं बना सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे गलतियां खतरनाक नहीं होंगी या ऐसी गलतियां नहीं होंगी जो दूसरों को चोट पहुंचाए. लेकिन गलतियां होंगी.
BB OTT: दिव्या अग्रवाल को नहीं करण जौहर का डर, बोलीं- कौन क्या बिगाड़ लेगा?

"हम अपनी गलतियों को उन चीजों के रूप में देख सकते हैं जिन्हें हम भूलना चाहते हैं या अपने सबसे मजेदार, चैलेंजिंग अनुभव के तौर पर देख सकते हैं. गलतियों के कारण नहीं बल्कि हमने उनसे जो सीखा है उस कारण. मैं गलतियां करने जा रही हूं, मैं खुद को माफ करूंगी और उनसे सीखूंगी." अंत में शिल्पा शेट्टी ने एनीमेटेड स्टीकर के जरिए लिखा- मैंने गलती कर दी लेकिन कोई बात नहीं.
बिग बॉस OTT: नेहा भसीन- प्रतीक सहजपाल बने बॉस मैन बॉस लेडी, मिलिंद गाबा ने पैक किया बैग
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि हर पल को जीना चाहिए. शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में वापसी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को फिल्म हंगामा 2 में देखा गया. इस मूवी से शिल्पा ने सालों बाद फिल्मों में कमबैक किया.