scorecardresearch
 

पहले बने अकाउंटेंट, फिर की एक्टिंग की कोशिश, डायरेक्टर बनने का सफर नहीं आसान

मिस्टर इंडिया के जरिए उन्होंने बॉलीवुड को ही एक अलग आयाम दे दिया था. उनका वो सिनेमा कुछ अनोखा था. ऐसा जो ना पहले दर्शकों ने देखा था और ना ही किसी कलाकार ने ऐसा कुछ निभाया था.

Advertisement
X
शेखर कपूर
शेखर कपूर

फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर को फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए जाना जाता है. अब कहने को तो उन्होंने कई अवॉर्ड विनिंग फिल्में बनाई हैं, लेकिन मिस्टर इंडिया के जरिए उन्होंने बॉलीवुड को ही एक अलग आयाम दे दिया था. उनका वो सिनेमा कुछ अनोखा था. ऐसा जो ना पहले दर्शकों ने देखा था और ना ही किसी कलाकार ने ऐसा कुछ निभाया था. आला दर्जे का ये डायरेक्टर एक जमाने में अकाउंटेंट की नौकरी करता था.

अकाउंटेंट की नौकरी करते थे शेखर

24 साल की उम्र में शेखर कपूर ने अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ खुद को मैनेजमेंट कंसल्टेंट बना लिया. लेकिन उनका बॉलीवुड वाला सफर अभी काफी दूर था. हैरानी इस बात की थी कि शेखर कपूर को एक एक्टर बनना था. डायरेक्शन के बारे में तो वे कभी सोचते भी नहीं थे. ऐसे में शेखर को जब फिल्मों में कदम रखने का मौका मिला तो उन्होंने एक्टिंग से अपना करियर शुरू किया.

लेकिन बतौर एक्टर शेखर कपूर कभी भी खुद को स्थापित नहीं कर पाए. उन्हें वो सफलता मिली ही नहीं जिसके वे सपने देखा करते थे. ये उनके करियर का वो समय था जब वे बड़ा फैसला लेने वाले थे. वे एक्टिंग से खुद को बतौर डायरेक्टर ढालने की कोशिश कर रहे थे. अब जब उनका बॉलीवुड में तीन दशक से भी लंबा करियर हो चुका है, तब ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने खुद को बतौर डायरेक्टर बहुत खूबसूरती से ढाला है. उन्होंने दर्शकों को कई ऐसी फिल्में परोसी हैं जो हर कोई लगातार देख सकता है. उनकी फ‍िल्मों को सदाबहार कहा जाता है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @shekharkapur

देखें: आजतक LIVE TV 

शेखर कपूर का अनोखा सिनेमा

शेखर कपूर ने अपने करियर में कई बॉयोपिक भी बनाई थीं. उनकी फिल्म Elizabeth आज भी कई लोगों को सिर्फ इसलिए दिखाई जाती है, जिससे ये समझा जा सके कि बॉयोपिक के साथ कैसे न्याय किया जाता है. उस फिल्म के लिए शेखर कपूर को BAFTA Award , दो अकेडमी अवॉर्ड मिले थे. डायरेक्टर ने इसके अलावा बैंडिट क्वीन, मासूम, और मिस्टर इंडिया जैसी क्लासिक फिल्मों का निर्देशन किया. समय के साथ शेखर ने खुद को डायरेक्टर के साथ-साथ बतौर होस्ट भी पहचान दिलवा ली. उन्होंने कई शोज में बेहतरीन अंदाज में होस्ट की भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement