scorecardresearch
 

जब शत्रुघ्न सिन्हा को चुकानी पड़ी थी स्टारडम की कीमत, लौटाए साइन की हुई फिल्मों के पैसे

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में एक्टिंग करियर से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी में उन्होंने बिग बी को लेकर भी कुछ खुलासे किये हैं. शत्रुघ्न सिन्हा बताते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के कारण कई साइन की हुई फिल्मों के पैसे लौटाये हैं.

Advertisement
X
शत्रुध्न सिन्हा - पूनम सिन्हा
शत्रुध्न सिन्हा - पूनम सिन्हा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने चुकाई स्टारडम की कीमत
  • अभिताभ बच्चन के साथ हुई लड़ाई
  • साइन की हुई फिल्मों के लौटाये पैसे

Happy Birthday Shatrughan Sinha: आज बॉलीवुड के शॉटगन कह जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का बर्थडे है. 9 दिसंबर 1945 को पटना में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं. शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने हीरो और विलेन दोनों किरदारों में दर्शकों का जीता. यही नहीं, एक वक्त ऐसा था जब उनकी फिल्में देखते हुए थिएटर तालियों के शोर से गूंज उठता था. पर फिर उनकी लाइफ में एक दौर वो भी आया, जब उन्हें फिल्मी पर्दे से दूर होना पड़ा. आइये शॉटगन के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातें जानते हैं. 

क्या बिग बी की वजह से शॉटगन को नहीं मिली फिल्में
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में एक्टिंग करियर से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. 'एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी' में उन्होंने बिग बी को लेकर भी कुछ खुलासे किये हैं. शत्रुघ्न सिन्हा बताते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के कारण कई साइन की हुई फिल्मों के पैसे लौटाये हैं. वो बताते हैं कि उस दौर में मेरी फिल्मों पर तालियां बजती थीं. अमिताभ बच्चन ये सब देख रहे थे. इसलिये वो मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेना चाहते थे. 

कब सामने आएगा विक्की-कटरीना की शादी का वीडियो? नहीं हो रहा इंतजार तो देखिए ये वीडियो

यही नहीं, अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच इतनी दूरियां आ गईं थी कि 'काला पत्थर' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच जमकर लड़ाई भी हुई. एक सीन के दौरान दोनों स्टार्स के बीच बराबर की लड़ाई होनी थी. पर अमिताभ बच्चन सीन में कुछ ज्यादा डूब गये और शत्रुघ्न सिन्हा को बुरी तरह पीट दिया. दोनों की लड़ाई देख कर शम्मी कपूर डर गये और भागकर दोनों को अलग करवाया. बात इतनी बिगड़ गई थी कि शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म में काम करने से मना दिया था. पर फिर बाद में जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग पूरी हुई. 

Advertisement

कड़वी यादों को भुला चुके हैं  शत्रुघ्न सिन्हा 
शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि अब वो बीती यादें भुला चुके हैं. उनके दिल में अमिताभ बच्चन के लिये कुछ भी नहीं है. अगर शत्रुघ्न सिन्हा के मन में अमिताभ बच्चन के लिये कुछ है, तो वो है सिर्फ प्यार और सम्मान. यही नहीं, वो कहते हैं कि उनका बच्चन परिवार से एक खास लगाव है, जो हमेशा ही रहेगा. वहीं बिग भी पुरानी बातों को भूल आगे बढ़ चुके हैं. 

ब्लू बिकनी में Urfi Javed ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, फोटोज देखकर निगाहें हटाना होगा मुश्किल

2016 में शत्रुध्न सिन्हा की बायोग्राफी लॉन्चिंग के दौरान अभिताभ बच्चन भी वहां पहुंचे थे और शॉटगन की बुक को प्रमोट किया था.

Advertisement
Advertisement