scorecardresearch
 

शारवरी वाघ ने 'बंटी और बबली 2' में रीक्रिएट किया प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी लुक, एक्ट्रेस ने साझा किया अनुभव

यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को दुनिया भर में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के एक सीन में शारवरी ने दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा के वन पीस बिकिनी सीक्वेंस लुक को अपनाकर दर्शकों के दिल की धड़कनों को तेज कर दिया है.

Advertisement
X
शारवरी वाघ
शारवरी वाघ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंटी और बबली 2 में नई बबली का रोल प्ले करेंगी शारवरी
  • 19 नवम्बर 2021 को रिलीज हो रही है बंटी और बबली 2

पारिवारिक मनोरंजन फिल्म बंटी और बबली 2 में शारवरी वाघ नई बबली की भूमिका निभा रही है. यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को दुनिया भर में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के एक सीन में शारवरी ने दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा के वन पीस बिकिनी सीक्वेंस लुक को अपनाकर दर्शकों के दिल की धड़कनों को तेज कर दिया है. 

शारवरी ने शेयर किया अनुभव
शारवरी ने एक सुपर सिजलिंग मैटेलिक गोल्डन बिकिनी पहनकर आबू धाबी के समुद्र तट पर अपने स्टाफ और क्रू मेंबर्स को आश्चर्य में डाल दिया. शारवरी के इस लुक ने दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा के लुक की याद दिला दी. इस बारे में बात करते हुए शारवरी ने कहा- मैं हमेशा से बॉलीवुड की रियल प्रशंसक रही हूं. जब मुझे पता चला कि मुझे अपनी पहली ही फिल्म में एक बॉलीवुड क्वीन/ डीवा के रूप में पेश होने का मौका मिल रहा है, तो मैं काफी रोमांचित हो गई.

शारवरी ने आगे बताया कि चीजें तब और रोमांचक हो गई जब मुझे गोल्डन स्विमसूट/ बिकिनी लुक का मौका मिला क्योंकि यह किसी और नहीं बल्कि दोस्ताना की कूल प्रियंका चोपड़ा के बिकिनी अवतार से बहुत मिलता-जुलता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

शारवरी ने खुलासा किया कि वह शूटिंग के दिन भी काफी उत्साहित थीं. वह कहती हैं- शूटिंग के दिन इस सीन को फिल्माने को लेकर मैं रोमांचित और कॉन्फिडेंट थी. शानदार शेप में आने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी और हमारे बेहतरीन क्रू ने इसे बेहद खूबसूरती के साथ शूट किया. निश्चित तौर पर यह मेरा मिनी पीस फैन गर्ल मूवमेंट था.

Advertisement

सिंगल नहीं हैं विक्की कौशल के भाई Sunny, को-स्टार संग डेटिंग की चर्चा

यशराज फिल्मस की बंटी और बबली 2, 19 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ओल्ड जेनरेशन के बंटी और बबली की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, नए बंटी और बबली के किरदार में सिद्धान्त चतुर्वेदी और शारवरी नजर आने वाले है. बंटी और बबली 2 का निर्देशन वरुण वी. शर्मा कर रहे है, जिन्होंने सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी प्रमुख YRF फिल्मों में सहायक निर्देशक का काम किया है.

 

Advertisement
Advertisement