पिछले दिनों शक्ति कपूर अपने आइकॉनिक किरदार क्राइम मास्टर गोगो में नजर आए. सोशल मीडिया पर शक्ति कपूर के इस अवतार को देखते ही फैंस के जेहन में अंदाज अपना-अपना की यादें ताजा हो गई थी.
इसी बीच शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर को एक साथ वीडियो में देखते ही फैंस यह कयास लगाने लगे थे कि जल्द ही पिता-बेटी की यह जोड़ी डिजिटल स्ट्रीम पर अपना डेब्यू करने जा रही है. हालांकि इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए शक्ति कपूर ने बताया कि उनकी ख्वाहिश है कि वे एक बार श्रद्धा कपूर के साथ इस तरह की वेब शोज में काम करें, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. फिलहाल इस ऐड से ही ये दोनों ने काम चला रहे हैं.
क्राइम मास्टर गोगी बनना चाहती हैं श्रद्धा कपूर
शक्ति कपूर ने aajtak.in से बातचीत के दौरान बताया, क्राइम मास्टर गोगो का किरदार बाकी लोगों की तरह मेरे बच्चों का भी पसंदीदा किरदार रहा है. श्रद्धा की भी ख्वाहिश थी कि वो गोगो के साथ एक बार स्क्रीन जरूर शेयर करे. ऐसे में फिल्म व सीरीज में न सही लेकिन ऐड की वजह से श्रद्धा की यह ख्वाहिश पूरी हुई है.
जब शक्ति से हमने सवाल किया कि वे इस जनरेशन में किस एक्टर को क्राइम मास्टर गोगो के लिए रूप में देखते हैं, तो उन्होंने झट से अपने बच्चों का नाम लेते हुए कहा, मेरे दोनों बच्चे ही इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं. सिद्धांत जितना सीरियस लगता है, असल जिंदगी में वो उतना ही फन लविंग है. मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस किरदार को परफेक्ट तरीके से निभा पाएगा. वहीं श्रद्धा कपूर का नाम लेते हुए शक्ति कहते हैं, श्रद्धा हमेशा से इसका फीमेल वर्जन करना चाहती हैं. उन्होंने कई बार इच्छा जताई है. हां, हमें तब किरदार का नाम क्राइम मास्टर गोगी रखना होगा.
इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को ताजा करते हुए शक्ति कहते हैं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि आगे चलकर यह किरदार इतना पॉपुलर हो जाएगा. फिल्म में महज 7 दिनों की शूटिग ही थी. मेरा शेड्यूल इतना टाइट हुआ करता था कि मैं रात को सेट पहुंचता था. शाहरुख, सलमान, करिश्मा और रवीना की मौजूदगी की वजह से सेट पर इतनी एनर्जी हुआ करती थी कि मैं अपनी थकान तक भूल जाया करता था. ये सभी रातभर शूटिंग कर अपने-अपने घरों पर जाकर सोते थे और मैं घर आकर दोबारा तैयार होकर दूसरी शूटिंग के लिए निकल पड़ता था. कई बार अल-सुबह पैकअप कर हम मुंबई के रेस्त्रां में मॉर्निंग का लुत्फ भी उठाते थे.
शक्ति यह भी बताते हैं कि क्राईम मास्टर गोगो के साथ एक प्रोड्यूसर ने स्पीनऑफ की तैयारी की थी. जिसमें उन्हें एक सुपरमैन की तरह प्रोजेक्ट किया जाता. शक्ति कहते हैं, वो प्रोड्यूसर चाहते थे कि इस किरदार का स्पीनऑफ हो, मैं सुपरमैन की तरह इसके गेटअप में लोगों की मदद करूं, स्क्रिप्ट अच्छी थी, इसलिए हामी भी भर दी. प्रोड्यूसर का इंतकाल हो गया. अब अगर उनकी बेटी इस प्रोजेक्ट को आगे लेकर चलती है, तो देखा जाएगा.