scorecardresearch
 

कैमरे के सामने 'क्राइम मास्टर गोगी' प्ले करना चाहती हैं श्रद्धा, बोले शक्ति कपूर

शक्ति कपूर द्वारा निभाया गया किरदार क्राइम मास्टर गोगो फिल्मों के मोस्ट आइकॉनिक किरदारों में से एक माना जाता है. श्रद्धा कपूर भी अपने पापा की तरह यह किरदार सिल्वर स्क्रीन पर प्ले करना चाहती हैं. फैंस के लिए श्रद्धा को इस अवतार में देखना थोड़ा शॉकिंग हो सकता है.

Advertisement
X
शक्ति कपूर और  श्रद्धा कपूर
शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनस्क्रीन पापा के इस किरदार को प्ले करना चाहती हैं श्रद्धा
  • श्रद्धा कपूर की आधी ख्वाहिश हुई पूरी
  • शक्ति कपूर की ख्वाहिश उनके बच्चे ही निभाए उनके किरदार

Advertisement
Advertisement