scorecardresearch
 

शनाया कपूर ने सेलिब्रेट किया भाई जहान का बर्थडे, शेयर की फैमिली फोटोज

शनाया कपूर ने अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. मालूम हो, शनाया के छोटे भाई जहान कपूर का आज जन्मदिन है और वह 16 साल के हो गए हैं. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जहान के साथ शनाया, मां महीप कपूर और पिता संजय कपूर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शनाया कपूर-जहान कपूर
शनाया कपूर-जहान कपूर

सोनम कपूर की कजिन और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शनाया पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं, जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है, जिसके बाद से फैंस को उनकी निजी जिंदगी में झांकने का मौका मिल रहा है. शनाया के छोटे भाई जहान कपूर का आज जन्मदिन है और वह 16 साल के हो गए हैं. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जहान के साथ शनाया, मां महीप कपूर और पिता संजय कपूर नजर आ रहे हैं. 

शनाया, महीप, और संजय ने शेयर की तस्वीरें 
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रही है. तस्वीरों में शनाया टाई-डाई को-ऑर्ड सेट में दिखाई दे रही हैं, वहीं उनका भाई उन्हें देखकर मुस्कुरा रहा है. शनाया ने जहान की दो क्लोज-अप तस्वीरें साझा की हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वे सनाया की हरकतों से परेशान हैं. उन्होंने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे अलावा मेरे छोटे भाई से कोई नहीं उलझता! हैप्पी बर्थडे: जहान को मेरे द्वारा तंग होते हुए देखने के लिए स्वाइप करें."

उनकी मां महीप कपूर ने भी पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन फोटोज में वह जहान के साथ सोफे पर बैठी हुई हैं. तस्वीरों पर महीप ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी 16 जहान कपूर लव ऑफ़ माय लाइफ" पिता संजय कपूर ने भी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें जहान के फेस पर केक लगा हुआ है. संजय ने कैप्शन में लिखा, "16th बर्थडे की शुभकामनाएं, लव यू."

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

जहान ने इससे पहले फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के एक एपिसोड में अभिनेता बनने की इच्छा व्यक्त की थी. महीप, जो रियलिटी शो के लीड रोल में थीं, वे एक्टर और जहान के चचेरे भाई अर्जुन कपूर से मिलाने के लिए लाई थीं, उस दौरान अर्जुन ने जहान से कहा कि अगर वह बॉलीवुड में शामिल होना चाहते हैं तो अपनी हिंदी पर काम करें. 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

करण जौहर की फिल्म से करेंगी डेब्यू 
मालूम हो शनाया बॉलीवुड में जल्द एंट्री करने वाली हैं. उनकी डेब्यू फिल्म करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन के साथ होगी. शनाया ने Dharma Cornerstone Agency ज्वॉइन कर ली है. जिसकी जानकारी करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी. करण के बाद शनाया का भी पोस्ट देखने को मिला उन्होंने लिखा, "आज दिन की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से हुई. Dharma Cornerstone Agency के परिवार के साथ नई जर्नी शुरू. अपनी पहली फिल्म शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं, इस जुलाई धर्मा मूवी के साथ. #DCASquad.


 

Advertisement
Advertisement