शाहरुख खान और गौरी के लाडले अबराम खान आज 27 मई 2021 को 8 साल के हो गए हैं. वे लॉकडाउन के कारण अपना बर्थडे परिवार संग घर में ही सेलिब्रेट करेंगे. अबराम का जन्म साल 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था. छोटी सी उम्र से ही अबराम काफी मशहूर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. अबराम कई मौकों पर शाहरुख के साथ स्पॉट किए जाते हैं. चाहें आईपीएल मैच हो या फिर बर्थडे पर पिता की तरह फैंस से मुलाकात करना. अबराम अपने पिता की कार्बन कॉपी हैं.
इस फिल्म से कर चुके बॉलीवुड में कैमियो
अबराम के एक बड़े भाई आर्यन खान और बहन सुहाना खान भी हैं. वे दोनों उनसे बेहद प्यार करते हैं और आए दिन छोटे अबराम के साथ तस्वीरें-वीडियो शेयर करते रहते हैं. शाहरुख के फैंस उनके बच्चों को बॉलीवुड में देखने के लिए काफी बेचैन हैं लेकिन आपको बता दें उनके छोटे बेटे अबराम एक साल की उम्र में बॉलीवुड में कैमियो कर चुके हैं.
अबराम को पहली बार साल 2014 में फराह खान द्वारा निर्देशित की गई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में देखा गया था. अबराम को फिल्म के उस सीन में देखा गया था जब फिल्म के क्रेडिट सीन आने पर शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ नाचते नजर आए थे. अबराम के इस कैमियो रोल की खूब प्रशंसा भी हुई थी. आपको यह भी बता दें शाहरुख के के बड़े बेटे आर्यन खान भी साल 2001 में आई करण जौहर की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने शाहरुख के बचपन का रोल प्ले किया था.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
अबराम मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. शाहरुख अपने बेटे अबराम से काफी प्यार करते हैं. वे उनके साथ तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं. कभी अबराम के स्कूल की रेस मेडल की फोटोज तो कभी शाहरुख और अबराम के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
पिछले साल घर में सेलिब्रेट किया था बर्थडे
शाहरुख ने अबराम के पिछले बर्थडे पर उन्हें उनकी मनपसंद कहानियां सुनाकर खुश किया था. जिसका वीडियो गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी. आपको बता दें पिछले साल भी उनका बर्थडे लॉकडाउन के बीच पड़ा था तो ऐसे में शाहरुख ने बेटे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया.
कैप्शन में गौरी ने लिखा, "डरावनी कहानियां सुन रहे हैं. अबराम की फेवरेट बुक, फेवरेट सॉन्ग और फेवरेट शख्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन." उनका यह वीडियो भी फैंस को बेहद पसंद आया था.