scorecardresearch
 

शाहरुख खान की फिल्मों का है इंतजार? तो देखें बादशाह का लेटेस्ट वीडियो

वीडियो को मोनोक्रोम में शूट किया गया है. शाहरुख एक धुन के बीच परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हर उम्र के लोगों को इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंबे बालों में नजर आए किंग खान
  • हेयर ब्रैंड का कर रहे ऐड
  • वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हाल ही में एक हेयर ब्रैंड के म्यूजिक वीडियो में नजर आए. दरअसल, यह एक ऐड है, जिसमें शाहरुख लंबे बाल और चोटी बनाए नजर आ रहे हैं. व्हाइट कलर की शर्ट के साथ शाहरुख ने ग्रे ट्रेंचकोट पहना है. स्ट्रीक्स नामक हेयर ब्रैंड ने शाहरुख खान को अपने ऐड में कास्ट किया है. 'स्ट्रीक्स' और 'सेक्सी' वर्ड मिलाकर 'स्ट्रीक्सी' नाम दिया है. 

हेयर ब्रैंड का कर रहे शाहरुख ऐड
वीडियो को मोनोक्रोम में शूट किया गया है. शाहरुख एक धुन के बीच परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हर उम्र के लोगों को इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख इस ऐड के जरिए यह बताना चाह रहे हैं कि हर उम्र के लोग, फिर वह चाहे कैसे भी नजर आते हों, खुद को 'स्ट्रीक्सी' समझें. फैन्स शाहरुख खान के इस म्यूजिक वीडियो को देखकर काफी खुश हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Streax (@streaxindia)

शाहरुख खान अपने अंदाज में ब्रैंड को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में शाहरुख कहते नजर आते हैं, "तो हमारे पास यहां क्या है? यह नहीं कह सकते. हम्म, मैं जानता हूं, इसकी जगह यह कह सकते हैं, यह काफी स्ट्रीक्सी है." इसके बाद शाहरुख खान गाना गाने लगते हैं. फैन्स शाहरुख खान के लुक्स और लंबे बालों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

जिम में नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, तस्वीर में दिखी टोंड बॉडी

बता दें कि इस वीडियो को मलन लो लिंटास ने क्रिएट किया है. गौरी शिंदे ने इसे निर्देशित किया है. यह हर डिजिटल चैनल पर ऑनएयर किया जा चुका है. शाहरुख खान ने खुद इस वीडियो को ट्वीट कर फैन्स को सरप्राइज दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में किंग खान के लंबे बाल फैन्स का दिल जीत लेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement