scorecardresearch
 

शाहिद कपूर ने शेयर किया कबीर सिंह लुक, तस्वीर हो रही वायरल

शाहिद कपूर ने अपने रविवार की शुरुआत काफी अच्छे से की है. अभिनेता ने इस रविवार को थ्रोबैक तस्वीर के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कैमरे के लिए पोज देते हुए अपने लुक दिखा रहे हैं. उनको बालों के स्टाइल को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्टर की तब की तस्वीरें और वीडियो हैं जब वे कबीर सिंह के शूट में व्यस्त थे.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद का वायरल हो रहा कबीर सिंह लुक
  • शाहिद आएंगे फिल्म जर्सी में नजर

शाहिद कपूर ने अपने रविवार की शुरुआत काफी अच्छे से की है. अभिनेता अपनी तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. एक्टर ने इस रविवार को थ्रोबैक तस्वीर के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो प्यारे बच्चों के कूल पिता कैमरे के लिए पोज देते हुए अपने लुक दिखा रहे हैं. उनको बालों के स्टाइल को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्टर की तब की तस्वीरें और वीडियो हैं जब वे कबीर सिंह के शूट में व्यस्त थे. 

शाहिद ने शेयर की थ्रोबैक वीडियो के साथ तस्वीर 
एक्टर ने ये तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर के स्टाइलिश कुर्ते में अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. साथ ही उनका लुक लंबे बालों की वजह से काफी कूल दिखाई दे रहा है. अपने आउटफिट को एक्टर ने शेड्स के साथ टीम उप किया है. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो फैंस का काफी ध्यान खींच रही हैं. 

इसके अलावा एक्टर ने कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अब फिल्म कबीर सिंह के थीम म्यूजिक पर उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर को शानदार लुक्स और स्टाइल दिखाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है पहले वो साइलेंट खड़े नजर आते हैं और फिर अचानक बाइक पर लुक देते हुए दिखाई देते हैं. 

Advertisement

प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह

फैंस के साथ सेलेब्स कर रहे रिएक्ट
उनके सारी पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी वीडियो को लाइक कर रहे हैं. शाहिद के इस वीडियो पर अभिनेता कुणाल खेमू ने कमेंट करते हुए लिखा, "'आधों को लुक्स से मार दो बाकियों पे बाइक चढ़ा दो'. साथ ही फैंस भी कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'शाहिद प्रीति आपका पता पूछ रही हैं', तो दूसरे ने लिखा है 'शानदार शाहिद भाई'. 

जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह

शाहिद कपूर के इन पोस्ट पर अभी तक मिलियन में व्यूज आ चुके हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो, इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग की है. इसके बाद वह अब जुलाई से मुंबई में अपने अनटाइटल्ड वेब शो की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. शाहिद के फैंस उन्हें फिल्म जर्सी में देखने के लिए काफी बेचैन हैं.

 

Advertisement
Advertisement