शाहिद ने अपनी व्हाइट गाड़ी से मैच करता व्हाइट आउटफिट पहनकर वीडियो में अपनी मर्सिडीज फ्लॉन्ट की है. गाड़ी में स्टाइल से बैठते हुए उनके चेहरे पर भी एटीट्यूड देखा जा सकता है. उनके इस एक्सप्रेशन से अंदाजा लगा सकते हैं शाहिद अपनी मर्सिडीज मेबैक S580 मॉडल गाड़ी पर कितना प्राउड फील करते हैं. इस क्लासी लुक वाली मेबैच किसी को भी भाएगी. लेकिन इसकी कीमत सुन होश उड़ जाएंगे.
भारत में Mercedes Maybach S580 का शोरूम प्राइस 2.79 करोड़ है. जबकि इसका ऑन-रोड प्राइस 3 करोड़ तक है. करोड़ों की कीमत वाले इस Mercedes Maybach S580 का शानदार लुक और इसके फीचर्स इसे शानदार बनाते हैं.
शाहिद के पास है ये गाड़ियां
GQ India रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद के पास Mercedes Maybach S580 के अलावा कई बेहतरीन गाड़ियां हैं. उनके पास Jaguar XKR-S, Range Rover Vogue, Mercedes-AMG S400, Porsche Cayenne GTS, Mercedes ML-Class है. शाहिद ने हाल ही में अपने बर्थडे पर Mercedes Maybach S580 खरीदी थी. उन्होंने अपने 41वें बर्थडे पर खुद को यह तोहफा दिया था. कुछ दिनों पहले एक्टर ने गाड़ी की डिलीवरी ली है.
The Kashmir Files को Karan Johar ने बताया'आंदोलन', बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर किया रिएक्ट
वहीं वर्कफ्रंट पर शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म कबीर सिंह में देखा गया था. इसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ काम किया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब वे मृणाल ठाकुर के साथ जर्सी में नजर आएंगे. जर्सी तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. इसके ओरिजिनल वर्जन को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था. अब शाहिद के हिंदी रीमेक को गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.