शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जर्सी का गाना बलिए रे रिलीज हो चुका हैं. गाने में शाहिद और मृणाल ठाकुर के रोमांटिक पलों को भी दिखाया गया है. जिसे देखकर फैंस दोनों के दीवाने हो रहे हैं.
गाने की शुरुआत में जब कोच अर्जुन यानि की शाहिद कपूर को बुलाते हैं तो उनके दोस्त बहाना लगाते हैं कि वह बाथरूम गए हैं, लेकिन असल में वह अपनी गर्लफ्रेंड यानि कि मृणाल से मिलने जाते हैं. उसके बाद गाने में दोनों की लव स्टोरी के कई हसीन और मस्ती भरे पलों के साथ साथ अर्जुन को क्रिकेट खेलते हुए भी दिखाया जाता है.
दर्शकों को पसंद आई मृणाल और शाहिद की जोड़ी
शहिद को स्क्रीन पर देखना का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है, फिल्म के निर्माताओं ने अब अपना अगला गाना बलिए रे भी रिलीज कर दिया है. गाने ने रिलीज होती ही दर्शकों के ढ़ेरों व्यूज और लाइक्स पा लिए है. साथ ही गाने में शाहिद और मृणाल की केमिस्ट्री ने धूम मचा दी है.
पोर्नोग्राफी केस: Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को SC से राहत, 4 हफ्तों तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक
सचेत परंपरा की आवाज का फिर छाया जादू
बलिए रे गाना इंटरनेट सेंसेशन अपनी आवाज से सभी का दिल छूने वाले सचेत परंपरा ने गाया है. गाने में आवाज मशहूर सिंगर स्टीबन बेन की भी है. साथ ही गाने का प्रोडक्शन, कंपोजीशन भी सचेत परंपरा ने किया है. गाने के दिल छू लेने वाले बोल सिंगर शैली ने लिखे हैं.
31 दिसंबर को होगी रिलीज
गीने की रिलीज की खबर शाहिद ने अपने इस्टाग्राम पर पोस्टर के साथ यह गाना आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा कैपशन लिख कर दी. इस पोस्ट पर फैंस के प्यार भरे कमेंट की भरमार हो गई है. शाहिद की लव स्टोरी वाली फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. फिल्म में यंग रोमांस को दिखाया जाएगा.साथ ही शाहिद के सभी फैंस उन्हें एक क्रेकिटर के रूप में देखने के लिए भी उत्सुक हैं लेकिन अब दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा इसी 31 दिसंबर को यह फिल्म थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी.