scorecardresearch
 

दिलीप कुमार के बर्थडे पर शाहरुख खान ने शेयर की खास तस्वीर, लिखी इमोशनल पोस्ट

शाहरुख खान ने लिखा, "मैं याद करता हूं और संजोता हूं हर उस छोटी से छोटी मुलाकात को जब हम मिले और आपने हमेशा मुझे किसी अपने जैसे प्यार किया है. आपको बहुत सारा प्यार."

Advertisement
X
शाहरुख खान और दिलीप कुमार
शाहरुख खान और दिलीप कुमार

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार शुक्रवार को अपना 98वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी पोस्ट करके दिलीप कुमार को हैप्पी बर्थडे कहा है.

शाहरुख खान ने दिलीप कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा, "उस एकमात्र शख्स के लिए जिसने पूरी दुनिया को वो रहकर हैरान और प्रेरित किया जो कि वह वास्तव में हैं. लीजेंडरी दिलीप कुमार को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं."

शाहरुख खान ने लिखा, "मैं याद करता हूं और संजोता हूं हर उस छोटी से छोटी मुलाकात को जब हम मिले और आपने हमेशा मुझे किसी अपने जैसे प्यार किया है. आपको बहुत सारा प्यार." तस्वीर को कुछ ही घंटों में तकरीबन 7 लाख लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में बाकी लोगों ने भी दिलीप कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

बता दें कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "इस वर्ष दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाने की कोई योजना नहीं है. हम अभी भी एहसान और असलम भाई के निधन से नहीं उबर पाए हैं. दिलीप साहब ने अपने जन्म पर कोई योजना नहीं बनाई है."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement