अभिनेता सतीश शाह मैं हूं ना, कल हो ना हो, रा-वन और ओम शांति ओम जैसी तमाम फिल्मों में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं. सतीश शाह ने फिल्म चलते चलते की शूटिंग के दौरान का शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है. साल 2003 में आई फिल्म चलते चलते में शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी के साथ काम किया था.
सतीश शाह ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें फिल्म चलते चलते में काम करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे मिले थे, उन्होंने जब शाहरुख खान को ये बात बताई तो उन्होंने कहा, "कोई बात नहीं सतीश भाई, बस ये बात गौरी को मत बताना." मालूम हो कि चलते चलते का निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था और इसका प्रोडक्शन शाहरुख खान व जूही चावला के प्रोडक्शन वेंचर ने किया था जिसे अब ड्रीम्ज अनलिमिटेड नाम से जाना जाता है. शाहरुख खान ने बाद में इस बैनर को अपनी पत्नी के साथ रीमॉडल किया और साल 2004 में इस प्रोडक्शन हाउस ने अपनी डेब्यू फिल्म मैं हूं ना दी.
शाहरुख खान पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे जो कि बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है. शाहरुख खान की लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद उन्होंने लाइमलाइट से भी दूरी बना ली थी. वह अपने परिवार के साथ ही अधिकतर वक्त बिता रहे थे लेकिन अब काफी वक्त बाद उनके फैन्स को गुड न्यूज मिली है.
पठान से वापसी करेंगे किंग खान
शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में उनका किरदार क्या होगा और फिल्म की कहानी क्या होगी जैसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं. हालांकि कम से कम इतना साफ हो चुका है कि फिल्म पठान से शाहरुख खान की वापसी होगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-