scorecardresearch
 

लीक हुआ शाहरुख खान की 'जवान' का सीन, प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई पुलिस को की शिकायत

शाहरुख खान की 'जवान' की क्लिप को किसी ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया है, जिसके बाद वो वायरल हो गई है. चोरी और क्लिप अपलोड करने वाले शख्स के खिलाफ सुपरस्टार के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement
X
फिल्म 'जवान' के ट्रेलर में शाहरुख खान
फिल्म 'जवान' के ट्रेलर में शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. सितंबर के महीने में शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे. शनिवार शाम इस फिल्म के दूसरे गाने 'छलेया' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. लेकिन लगता है कि कुछ दर्शकों को इसे देखने की कुछ ज्यादा ही जल्दी है. खबर है कि फिल्म 'जवान' के एक सीन को किसी ने चोरी कर सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है.

लीक हुई जवान की क्लिप

शाहरुख खान की 'जवान' की क्लिप को किसी ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया है, जिसके बाद वो वायरल हो गई है. चोरी और क्लिप अपलोड करने वाले शख्स के खिलाफ सुपरस्टार के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शिकायत दर्ज करवाई है. मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कंपनी ने शख्स पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का इल्जाम लगाया है.

मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जवान' की शूटिंग के समय भी फिल्म के सेट्स पर फोन और कोई दूसरा रिकॉर्डिंग डिवाइस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. इसके बावजूद फिल्म की क्लिप लीक होकर वायरल हो गई है. 5 ट्विटर अकाउंट्स से इस क्लिप को शेयर किया गया है. ऐसे में इन सभी को लीगल नोटिस भेजे गए हैं. इस मामले को पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 379 (चोरी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के 43(बी) के तहत दर्ज किया है. अभी इस मामले की आगे जांच हो रही है.

Advertisement

एक्शन करते दिखेंगे शाहरुख

फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान को एक्शन अवतार में देखा जाने वाला है. सुपरस्टार के इस रूप को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ था. इसमें शाहरुख को अलग-अलग रूप में देखा गया, जिनमें से एक बाल्ड लुक भी है. 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान 'जवान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं. 

शाहरुख के साथ इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति होंगे. वहीं सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण, प्रियमणि और सान्या मल्होत्रा भी इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'जवान' का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली ने किया है. 7 सितंबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है. 

इनपुट- (देव कोटक)

 

Advertisement
Advertisement