बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी बेस्ट फ्रेंड को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके शुक्रवार को अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा- मिस यू बनी. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.
फोटो में सुहाना नेवी ब्लू कलर की डेनिम जींस और व्हाइट टॉप पहने नजर आ रही हैं. उनकी दोस्त इस तस्वीर में व्हाइट और ब्लू कलर का टॉप और डिसट्रेस्ट जींस पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो पर शनाया कपूर ने कमेंट किया है. शनाया भी सुहाना की अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने कमेंट बॉक्स में तारीफ करते हुए लिखा- ब्यूटी. उन्होंने अपने कमेंट के बाद एक दिल वाला इमोजी भी लगाया है.
लंदन से सुहाना खान की एक दोस्त ने भी उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा- मिस यू एंड लव यू. सुहाना की कजिन आलिया छिब्बा ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है. बता दें कि सुहाना अभी फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. तकरीबन 14 लाख लोग इंस्टाग्राम पर सुहाना खान को फॉलो करते रहैं. फैन्स उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
हालांकि शाहरुख खान इस बारे में पहले भी साफ कर चुके हैं कि जब तक कि उनके बच्चे पढ़ाई पूरी नहीं कर लेते तब तक वह उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने की परमिशन नहीं देंगे. बात करें शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की तो वह पिछली बार फिल्म जीरो में काम करते नजर आए थे. अब उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है जिसका नाम पठान बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-