अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के तीनों खान्स- शाहरुख, सलमान और आमिर का साथ में स्टेज पर डांस करना, इंडियन फिल्म फैन्स के लिए एक शानदार नजारा था. शाहरुख और सलमान तो अपनी बरसों पुरानी नाराजगी को भुलाकर, पिछले कई सालों से एक दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं. हालांकि, आमिर के साथ शाहरुख का रिश्ता भले सम्मानजनक हो, पर उतना गाढ़ा नहीं दिखता.
आमिर और शाहरुख एक रिश्ते में आज एक गर्मजोशी जरूर है, मगर एक वक्त था जब दोनों के बीच शब्दों के तीर काफी चलते थे. अब सोशल मीडिया पर आमिर के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उनके और शाहरुख के बीच चल रही तनातनी नजर आ रही है. ये क्लिप उस समय की है जब शाहरुख अपनी फिल्म 'माय नेम इज खान' के प्रमोशन में जुटे थे और '3 इडियट्स' प्रमोट करने में आमिर भी मेहनत कर रहे थे.
जब आमिर के मार्केटिंग स्टाइल को शाहरुख ने कहा 'छिछोरापन'
शाहरुख और आमिर दोनों की फिल्में दो महीने के अंतर पर रिलीज हुई थीं. आमिर ने '3 इडियट्स' को प्रमोट करने के लिए एक बहुत यूनीक मार्केटिंग अप्रोच अपनाई थी, वो हुलिया बदलकर देशभर में घूम रहे थे और लोगों से मिल रहे थे. इस मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के लिए बहुत लोगों ने जहां आमिर की तारीफ की, वहीं शाहरुख ने इसे 'छिछोरापन' कहा था.
'माय नेम इज खान' की एक प्रेस कांफ्रेंस में जब शाहरुख से, आमिर की प्रमोशन स्ट्रेटेजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ये शब्द इस्तेमाल करने के लिए मैं माफी मांगता हूं, लेकिन ये एक किस्म का छिछोरापन लगता है. मुझे नहीं लगता कि हम अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए इस लेवल पर जाएंगे. हर फिल्म को मार्किट करने का अपना एक तरीका होता है, और इस फिल्म की भी अपनी यूनीक स्ट्रेटेजी होगी.'
आमिर ने शाहरुख पर किया पलटवार
ए.बी.पी. के साथ एक इंटरव्यू में आमिर को शाहरुख का ये बयान दिखाया गया और उनसे पूछा गया कि इस बात पर उनका क्या कहना है. आमिर ने शाहरुख के कमेंट पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'जहां तक बात है छिछोरापन की, तो वो (शाहरुख खान) ज्यादा जानते होंगे इस चीज के बारे में क्योंकि वो खुद काफी छिछोरापन करते हैं अपनी जिंदगी में. वो एक्सपर्ट हैं इन सब में.'
शाहरुख और आमिर में भले मतभेद रहे हों, लेकिन अपने समय पर 'माय नेम इज खान' और '3 इडियट्स' दोनों बड़ी हिट्स थीं. हालांकि, आमिर की फिल्म ने शाहरुख की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया था और अगले कई सालों तक इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनी रही.