scorecardresearch
 

3 घंटे लाइन में लगकर सतीश शाह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताया एक्सपीरियंस

एक्टर ने ट्वीट में लिखा है- कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए तीन घंटे लाइन में लगा. बाहर तो काफी बवाल था, लेकिन अंदर सबकुछ अनुशासन के साथ होता दिखा. मुझे थोड़ी सी डांट भी पड़ी कि मैंने वीआइपी एंट्रेंस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया.

Advertisement
X
सतीश शाह
सतीश शाह

देश में कोरोना टीकाकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है और आम लोगों को भी टीका लगने ही प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मार्च के महीने में जब से दूसरे ग्रुप को वैक्सीन की खुराक दी जाने लगी है, उस लिस्ट में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं. सभी कोरोना वैक्सीन लगवा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं. अब दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है.

सतीश शाह को लगा कोरोना टीका

सतीश शाह ने बताया है कि उन्होंने बिना कोई वीआइपी ट्रीटमेंट लिए ही तीन घंटे लाइन में लग कोरोना का टीका लगवाया है. अपने एक्सपीरियंस बताते हुए एक्टर ने ट्वीट में लिखा है- कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए तीन घंटे लाइन में लगा. बाहर तो काफी बवाल था, लेकिन अंदर सबकुछ अनुशासन के साथ होता दिखा. मुझे थोड़ी सी डांट भी पड़ी कि मैंने वीआइपी एंट्रेंस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया. लेकिन मुझे आर. के लक्ष्मण के आम आदमी वाले किरदार के रूप में ज्यादा अच्छा लगा. सतीश शाह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. एक तरफ सभी को ये बात पसंद आ रही है कि एक्टर ने किसी भी तरह का वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं लिया, वहीं उन्हें इस बात की भी खुशी है कि एक्टर ने आगे आकर वैक्सीन लगवाई और कई लोगों के मन की शंका दूर की.

Advertisement

टीका लगवाने के मामले में सबसे आगे ये एक्ट्रेस

वैसे सतीश शाह से पहले कमल हसन ने भी कोरोना का टीका लगवाया था. एक्टर ने ट्वीट कर सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया ही था, इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि तमाम लोग सावधनियां बरते. मालूम हो कि बॉलीवुड में कोरोना का टीका लगवाने के मामले में सबसे आगे शिल्पा शिरोडकर रही थीं जिन्होंने यूएई में कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी. उन्होंने उस समय ट्वीट कर वो जानकारी शेयर की थी. 

कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई सारे बॉलीवुड दिग्गज आगे आकर कोरोना का टीक लगवाने जा रहे हैं. उनके उस कदम से ना सिर्फ आम लोगों में विश्वास बढ़ेगा बल्कि वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर भी विराम लग जाएगा.

Advertisement
Advertisement