धर्मा प्रोडक्शन्स की देशभक्ति फिल्म 'सरजमीन' का अनाउंसमेट टीजर रिलीज हो गया है. धमाकेदार सीन्स और थ्रिलिंग फील देते इस टीजर ने फैंस का भी दिल जीत लिया है. फिल्म में काजोल, इब्राहिम अली खान के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में होंगे. टीजर में ही उनकी दमदार प्रेजेंस की झलक देखने को मिलती है. टीजर रिलीज के साथ ही बताया गया है कि फिल्म थियेटर्स में रिलीज नहीं की जाएगी. इसे 25 जुलाई 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.
देशभक्ति की फीलिंग से भरपूर 'सरजमीन'
टीजर में पृथ्वीराज एक फौजी के किरदार में नजर आते हैं, जो अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. वहीं काजोल उनकी पत्नी बनी हैं, जो हमेशा उनका साथ देने को तैयार हैं. 1:30 मिनट के इस टीजर को देखते-देखते आप सोचेंगे कि इब्राहिम अली खान कहां हैं? तो बता दें इब्राहिम का टीजर के आखिर में 5 बॉडी शॉट है, जहां वो छा गए हैं. विलेन के रोल निभा रहे एक्टर के चेहरे पर गुस्सा, भारी दाढ़ी और कई चोटों के निशान हैं. उनके खतरनाक लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया है.
टीजर शेयर करते हुए फिल्ममेकर्स ने लिखा, "सरजमीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं.”
स्टार कास्ट के कायल फैंस
मालूम हो कि फिल्म के निर्देशक हैं कायोजे ईरानी, जो दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी के बेटे हैं.‘सरजमीन’ एक ऐसी सशक्त कहानी है, जो एक आर्मी ऑफिसर की कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को दिखाती है. टीजर के आखिरी हिस्से में इब्राहिम, पृथ्वीराज के पीछे से आते हैं और उन पर बंदूक तान देते हैं- जिससे ये साफ होता है कि फिल्म में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
काजोल की झलक फैंस को आमिर खान स्टारर फिल्म 'फना' की याद दिला रही है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अगर इस फिल्म फना से रिलेटेड कोई स्टोरी हो तो और भी मजा आ जाएगा. वहीं इब्राहिम की 'नादानियां' को देखते हुए माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. जितने दमदार वो लग रहे हैं अगर उतनी ही अच्छी एक्टिंग हो तो उनके सितारे बुलंदी पर होंगे. बता दें कि इस फिल्म से पहले इब्राहिम का डेब्यू होना था.
साथ ही कई ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि ये फिल्म थियेटर्स में क्यों नहीं आ रही. यूजर ने लिखा, ''थिएटर में क्यों नहीं? ये तो थिएटर में चलने लायक लग रही है.”
बात करें, पृथ्वीराज सुकुमारन की तो, वो साउथ के फेमस एक्टर हैं. वो रानी मुखर्जी के साथ फिल्म अय्या से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. वो आखिरी बार L2: एम्पुरान में नजर आए थे. वहीं काजोल की हाल ही में 'मां' रिलीज हुई है.