scorecardresearch
 

Diwali पर व्हाइट सूट में छाया Sara Ali Khan का गॉर्जियस लुक, ब्लैक कुर्ते में Ibrahim Ali Khan भी लगे हैंडसम

सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिवाली सेलिब्रेशन की दो फोटोज साझा की हैं. एक फोटो में सारा भाई इब्राहिम संग नजर आ रही हैं. सारा और इब्राहिम दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में कैमरे को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सारा ने फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

Advertisement
X
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा ने फैंस को विश की दिवाली
  • व्हाइट सूट में स्टनिंग लग रहीं सारा
  • इब्राहिम भी ब्लैक कुर्ते में लग रहे हैंडसम

देशभर में दिवाली की धूम रही. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी फैमिली संग दिवाली का जश्न मनाया. बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान संग एक फोटो शेयर की.

सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिवाली सेलिब्रेशन की दो फोटोज साझा की हैं. एक फोटो में सारा भाई इब्राहिम संग नजर आ रही हैं. सारा और इब्राहिम दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में कैमरे को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सारा ने फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

सारा-इब्राहिम का छाया ट्रेडिशनल लुक
दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में सारा व्हाइट कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट में देखी जा सकती हैं. सारा ने अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ ट्रेंडी स्मॉल ईयर रिंग्स भी कैरी किए हैं. ग्लॉसी बेस, ब्राउन लिपस्टिक और स्ट्रेट ओपन हेयर में सारा का लुक देखने लायक है. सारा की बिंदी उनके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रही है. 


Celebs Diwali Party: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सेलेब्स ने जमाया रंग, गॉर्जियस लुक में नजर आईं Karishma Tanna-Mouni Roy 

Advertisement
सारा अली खान इंस्टाग्राम स्टोरी

वहीं, इब्राहिम अली खान की बात करें तो वो ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ते पायजामे में काफी गुड लुकिंग लग रहे हैं. इब्राहिम के कुर्ते की नेक पर वर्क भी हुआ है. फैंस को सारा और इब्राहिम का ट्रेडिशनल दिवाली लुक काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर सारा और इब्राहिम की तस्वीरें छाई हुई हैं. 

सारा अली खान इंस्टाग्राम स्टोरी

फ्लोरल लहंगा-मिरर वर्क चोली...दिवाली पर Priyanka Chopra का देसी लुक, PHOTOS 

खास बॉन्ड शेयर करते हैं सारा-इब्राहिम
सारा अली खान और उनके हैंडसम ब्रदर इब्राहिम अली खान एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. सारा और इब्राहिम अक्सर ही एक दूसरे संग मस्ती करते हुए नजर आते हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट भी किया जाता है. सारा और इब्राहिम फैंस को सिबलिंग्स गोल्स देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement