
एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों छुट्टियों के मूड में हैं. कुछ ही दिन पहले लद्दाख ट्रिप से लौटीं सारा अब मालदीव पहुंच गई हैं. उन्होंने मालदीव के खूबसूरत मौसम के बीच अपनी फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सारा की डे-टाइम को एंजॉय करते कमाल की तस्वीरें साझा की है.
नो-मेकअप में शेयर की फोटो
सारा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और खुले बालों में अपना नो-मेकअप लुक शेयर किया था. उनके पीछे समंदर और डूबते सूरज का खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा 'भविष्य में बेहतरीन चीजें हो इस उम्मीद में इंसान हवा और समंदर की आवाज नहीं सुनता, इस पल में सांस और दिल की धड़कन सुनो.'
डांस कर रही थीं मलाइका अरोड़ा, तभी बहन अमृता ने मारा जोर का ठुमका और फिर...
सारा ने अपने अगले दिन के कार्यक्रम के अपडेट्स भी दिए हैं. वे पाम ट्रीज के नीचे झूले पर रिलैक्स करतीं और सुहानी धूप का मजा लेती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दूसरे पोस्ट में वे साइकिल लिए पुल के ऊपर खड़ी पोज दे रही हैं. व्हाइट शर्ट, ब्लू शॉर्ट्स और मैचिंग कैप पहने सारा इनमें खूबसूरत नजर आ रही हैं.

न्यूयॉर्क लौटीं सुहाना खान, कोजी मूड में सोफे पर लेटे शेयर की फोटो
राधिका मदान संग किया लद्दाख ट्रिप
मालूम हो सारा ने हाल ही में लद्दाख का शानदार ट्रिप एंजॉय किया है. वे एक्ट्रेस राधिका मदान और सिंगर जसलीन रॉयल के साथ लद्दाख गई थीं. यहां से उन्होंने अपने ट्रिप से गजब की तस्वीरें साझा की थी. कहना गलत नहीं होगा कि सारा काम से मिले ब्रेक के बाद खुद को काफी समय दे रही हैं. वे अपने इस मी-टाइम का बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं.