
सारा अली खान अपनी फोटोज और फैशन को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर ड्रेस को सारा परफेक्टली कैरी करती हैं और हर बार अटेंशन भी ग्रैब करती हैं. कुछ समय पहले सारा अली खान ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में शिरकत की थी. पार्टी के लिए उन्होंने व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस चुना था जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही थीं. अब इस ड्रेस की कीमत सुनकर आपको हैरानी होगी.
सारा अली खान ने जिस ड्रेस को पहना था उसकी कीमत मात्र 1600 रुपये है. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल 'रेड ड्रेस बूटीक' में यह ड्रेस मौजूद है. इस ड्रेस की कीमत पोर्टल में 38 यूएस डॉलर्स यानी भारतीस मुद्रा के मुताबिक 2767 रुपये थी, जो कि सेल में लगने के बाद 23 यूएस डॉलर्स यानी 1675 रुपये की हो गई. इस ड्रेस में सारा भी खूब जंच रही हैं.

रफल कोल्ड शोल्डर विद एडजस्टेबल स्ट्रैप्स और पॉकेट्स वाली इस मिनी ड्रेस में सारा कूल चिक की तरह नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ स्ट्रैपी व्हाइट फ्लैट्स पहने हैं, साथ ही fuchsia पिंक बैग कैरी किया है. सारा का यह ड्रेस समय फैशन गोल्स दे रहा है.
बिकिनी में वायरल हुई सारा की फोटोज
हाल ही में सारा ने मालदीव्स से अपनी बिकिनी फोटोज भी शेयर की हैं. ऑरेन्ज बिकिनी में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज फैंस को भा रहा है. बिकिनी के साथ उन्होंने ऑफ-व्हाइट नेट एंब्रॉयडरी वाला फुल लेंथ श्रग भी पहना है, जिससे उनके बिकिनी लुक में चार चांद लग रहे हैं. वहीं एक्सेसरीज में उन्होंने शेल (Shell) से बनी चैन और व्हाइट टॉप्स पहनी है.
इस फिल्म में नजर आएंगी सारा
सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अतरंगी रे शामिल है. इसमें सारा, धनुष और अक्षय कुमार संग नजर आएंगी. पिछले दिनों आगरा में फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग भी हुई थी. सारा को पिछली बार फिल्म कूली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ देखा गया था. फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई. अब अतरंगी रे फिल्म से सारा वापस अपना कमबैक कर पाएंगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी.