
एक्ट्रेस सारा अली खान 12 अगस्त को 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन भाई इब्राहिम अली खान और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मनाया. जेहान हांडा और अहिल्या मेहता ने सोशल मीडिया पर बर्थडे की इंसाइड झलक शेयर की है.
सारा अली खान की बर्थडे पार्टी
उन्होंने वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें पार्टी की डेकोरेशन दिख रही है. पार्टी की थीम पिंक कलर थी. सारा के नाम के इंशियल्स SAK भी अरेंज किए गए. वीडियो में इब्राहिम दोस्तों के साथ पोज देते भी दिख रहे हैं. पार्टी के वीडियोज चर्चा में हैं. बता दें कि सारा और इब्राहिम स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री है.
जाह्नवी कपूर ने सारा को किया विश
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सभी सारा को बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी सारा के साथ फोटो शेयर करते हुए विश किया.
शख्स ने कहा 'मिमी में सरोगेसी की गलत कहानी', सबा अली खान ने किया फिल्म का सपोर्ट!

शिल्पा शेट्टी की बढ़ीं मुश्किलें, ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस ने भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
अतरंगी रे में नजर आएंगी सारा
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. इस फिल्म को आनंद एल राय बना रहे हैं.
इस फिल्म ले सारा ने शुरू किया करियर
सारा ने अपना करियर फिल्म केदारनाथ से शुरू किया था. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद वो फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट दिखीं. सारा लव आज कल और कुली नंबर 1 भी कर चुकी हैं. सिंबा में सारा का रोल ज्यादा नहीं था, वहीं कुली नंबर 1 और लव आजकल को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.